Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान ने दोस्त की शादी में लूटा ‘यूपी-बिहार’, शिल्पा शेट्टी को दी कड़ी टक्कर

शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान ने दोस्त की शादी में लूटा ‘यूपी-बिहार’, शिल्पा शेट्टी को दी कड़ी टक्कर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का कराची में बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगा रही हैं. माहिरा कराची में अपने दोस्त की शादी में पहुंची हैं जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी के मशहूर गाने मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने पर जमकर डांस किया. इसके साथ ही माहिरा ने शाहरुख के गाने और बरेली की बर्फी पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • March 28, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. लेकिन इन दिनों माहिरा अपनी लव लाइफ की वजह से नहीं बल्कि अपने लटके-झटकों की वजह से तारीफें पा रही है. फिल्म 7 दिन मोहब्बत इन के प्रमोशन में बिजी माहिरा हाल ही में कराची में हुई अपने दोस्त की शादी में पहुंची. वहां हुई संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आए हैं जिसमें माहिरा बॉलीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. माहिरा इन वीडियोज में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. माहिरा खान के फैनक्लब ने उनके कई वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें वह शिल्पा शेट्टी के फेमस गाने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर जमकर नाच रही हैं.

शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के गाने बटरफ्लाई से लेकर ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के गानों पर भी माहिरा ने अपने लटके झटके दिखाए. बता दें, पाकिस्तान में बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में और उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. पाकस्तानी फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स के गानों पर थिरकने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब माहिरा खान ने भी कराची में बॉलीवुड गानों पर थिरकर अपने फैंस की गिनती बढ़ा ली है. माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है. माहिरा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब पिछले साल उन्हें रणबीर कपूर के साथ लंदन के एक होटल के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थें कि माहिरा और रणबीर कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन माहिरा ने इन सभी बातों को अफवाह करार दिया.

https://www.instagram.com/p/BgzQc2IggtY/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg2aU3_HAL5/?taken-by=mahirakhanuniverse

https://www.instagram.com/p/Bg2IOU2g14a/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg2FdISg8VU/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg2BOv9AI-9/?utm_source=ig_embed

शाहरुख खान की डॉन 3 से हुईं प्रियंका चोपड़ा की छुट्टी, अब ये एक्टर निभाएगा पुलिस ऑफिसर का रोल

इस एक्टर ने की रईस स्टार माहिरा खान को KISS करने की कोशिश, मिला ये जवाब

Tags

Advertisement