Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाक एक्ट्रेस ने करीना को किया बॉडीशेम, बोलीं- कितनी मोटी हो गई हैं..

पाक एक्ट्रेस ने करीना को किया बॉडीशेम, बोलीं- कितनी मोटी हो गई हैं..

मुंबई, पाकिस्तानी अभिनेत्री हिरा मानी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते हैं, उनके ताने सुनकर वज़न कम हो जाता है. साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान की बॉडी शेमिंग भी की. हिरा मानी को […]

Advertisement
Hira Mani body shamed kareena kapoor
  • May 7, 2022 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, पाकिस्तानी अभिनेत्री हिरा मानी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते हैं, उनके ताने सुनकर वज़न कम हो जाता है. साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान की बॉडी शेमिंग भी की. हिरा मानी को अब उनके दोनों ही बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

हिरा मानी ने करीना को लेकर क्या कहा?

हिरा मानी और उनके पति एक इंटरव्यू के लिए बैठे थे, जिस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बढ़े हुए वजन पर बात करते हुए कहा कि- इस दफा जो मैंने वजन कम कर लिया है जबकि मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था. मेरे पास बस एक ही ट्रेनर था और वो था मानी. इसने जो मेरा वेट कम करवाया है वो पिछले जितने भी ट्रेनर थे नहीं करा पाए थे. मेरा वजन बहुत बढ़ गया था, लेकिन अब मेरा वज़न कम हो गया है.

मेरा मानना है कि ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते हैं, उनके ताने सुनकर वज़न कम हो जाता है. आगे हिरा मानी ने कहा कि, ”ये मुझे इतने ताने देता रहता है, कहता है वो देखो कटरीना को, करीना को अब तो करीना मोटी हो गई है, वो देखो दीपिका को. मैं कहती हूं मैं कटरीना, दीपिका नहीं हूं मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन ये तो ताने देता रहता है. मेरे ख्याल से ताने देने वाले शौहर अच्छे होते हैं उनके ताने सुन वजन कम कर लेती हैं महिलाएं.’

हिरा मानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और इस वीडियो के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. करीना के फैंस ने एक्ट्रेस की क्लास लगाकर रख दी है. करीना को बॉडीशेम करने पर लोग नाराज हो गए हैं, यूजर्स ने हिरा मानी की सोच को जहरीला तक करार कर दिया है.

 

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement