• होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी एक्टर ने राखी सावंत को किया प्रपोज, पहनाई डिमांड रिंग…? वीडियो वायरल

पाकिस्तानी एक्टर ने राखी सावंत को किया प्रपोज, पहनाई डिमांड रिंग…? वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों आ गई हैं। इस बार उनकी चर्चा पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान के साथ उनके रिश्ते को लेकर हो रही है। राखी सावंत पिछले कुछ समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। इसी बीच दुबई में हुई एक पार्टी में डोडी खान ने राखी को डायमंड रिंग पहनाई है

Rakhi Sawant, Pakistani actor dodi khan
inkhbar News
  • February 26, 2025 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों आ गई हैं। इस बार उनकी चर्चा पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान के साथ उनके रिश्ते को लेकर हो रही है। हाल ही में दुबई में हुई एक पार्टी में डोडी खान ने राखी को डायमंड रिंग पहनाई, लेकिन इसे दोस्ती की निशानी बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राखी रिंग पहनते हुए कहती दिख रही हैं, “मैं नकली अंगूठी नहीं पहनती, सिर्फ डायमंड पहनती हूं।”

राखी सावंत की तीसरी शादी

राखी सावंत पिछले कुछ समय से अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राखी ने इस रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच जब डोडी खान ने उन्हें अंगूठी दी, तो फैंस को लगा कि यह शादी का संकेत हो सकता है। हालांकि डोडी ने साफ कर दिया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और शादी का कोई इरादा नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Murtaza Ali Shah (@murtazaviews)

पाकिस्तान की बहू तो बनकर रहूंगी

वीडियो में राखी मजाकिया अंदाज में कहती नजर आ रही हैं, “मेरा प्यार लुट गया मां, फिर से शादी कट हो गई।” हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उनका और डोडी खान का रिश्ता पुराना है और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। राखी सावंत ने आगे कहा, “मैं किसी से डरती नहीं हूं। पाकिस्तान की बहू तो बनकर रहूंगी।” इस बयान के बाद उनके फैंस के बीच चर्चा होने लगी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कुछ ने इसे “ड्रामा ऑफ द ईयर” करार दिया है। हालांकि राखी ने आखिर में कहा, “मेरे लिए कोई तो आएगा।”

ये भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच गोविंदा का सामने आया बयान, सुनीता ने भेजा सेपरेशन नोटिस