नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो ‘द क्राउन’ सीजन 5 के साथ स्ट्रीम हो गया है. यह शो ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके परिवार की कहानी को दिखाता है जो इस समय अपने एक सीन को लेकर चर्चा में आ गया है. दरअसल शो के पांचवे सीजन में प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स तृतीय) और प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक को कहानी के तौर पर बताया गया है.
असल जीवन में अपने तलाक के बाद प्रिंसेस डायना ब्रिटिश-पाकिस्तानी हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान को डेट कर रही थीं. सीरीज ‘द क्राउन’ में डॉ. हसनत का किरदार पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद निभा रहे हैं. इस दौरान दोनों का सीरीज से एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस सीन में प्रिंसेस डायना का किरदार निभा रही हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी और हुमायूं के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया है. इसी सीन को लेकर इस समय ट्विटर का बाजार गर्म है.
पाकिस्तानी एक्टर मायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी की किस कई सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आ रही है. दोनों को किस करता देख कई यूज़र्स बौखला गए हैं. ट्विटर पर इस सीन को लेकर एक के बाद एक ट्वीट का तूफ़ान आ गया है. हुमायूं और एलिजाबेथ का Kiss इस समय दो गुटों और दो लोगों को दिखा रहा है. एक वो जिन्हें इस सीन में कोई बुराई नहीं लग रही है और ये सीन उन्हें अच्छा लगा और दूसरे वो जो इसे देख कर शर्म से पानी-पानी हो गए हैं.
कई यूज़र्स हॉलीवुड के इतने बड़े शो में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद को देख खुश हो रहे हैं. तो वहीं कई यूज़र्स का कहना है कि उन्होंने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि उन्हें हुमायूं को पर्दे पर किसी को Kiss करते देखने का मौका मिलेगा. कुछ यूज़र्स ने हुमायूं सईद को यूं ऑनस्क्रीन Kiss करते देखने की बात को शर्मनाक बताया है. हालांकि हुमायूं के फैंस ने उनका पक्ष लेते हुए कहा कि इतने बड़े शो में उनकी मौजूदगी काफी मायने रखती है. सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री के भी खूब चर्चे हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…