नई दिल्ली : इन दिनों अपनी फीचर फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट की सक्सेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तानी अभिनेता हमजा अली अब्बासी का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक उठेंगे. दुनिया भर में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज़ करवा लिए हैं. जाहिर सी बात है कि इस समय फिल्म की कास्ट सक्सेस राइड पर सवार है. इसी बीच हमजा ने खुलासा किया है कि उन्हें दो बॉलीवुड फिल्मों को लिए ऑफर आया था.
हमजा अली ने हाल ही में इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 के लिए अप्रोच किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इतना ही नहीं लॉलीवुड स्टार ने ये भी दावा किया है कि अक्षय कुमार की बेबी फिल्म का भी ऑफर मिला था. हालांकि भारत और पकिस्तान के रिश्तों को देखते हुए उन्होंने दोनों ही फिल्मों के लिए इनकार कर दिया था. बता दें, भारत में कई पकिस्तानी कलाकारों को बैन भी कर दिया गया था.
वरुण की फिल्म को लेकर उनका एक और तर्क था कि उन्होंने इस फिल्म को कई अनकम्फरटेबल सीन्स की वजह से मना कर दिया था. हालांकि अक्षय की फिल्म को ठुकराने का कारण कुछ और था. इस फिल्म में पकिस्तान विरोधी कंटेंट था इसलिए हमजा अली ने ये फिल्म नहीं की थी. उनका कहना था कि उन्हें ये फिल्म करना सही नहीं लगा इसलिए ये रोल दूसरे पाक एक्टर मिकाल जुल्फीकार ने निभाया.
फिल्म अब तक की सबसे बड़ी पाकिस्तानी फिल्म है जिसने दुनिया भर के कई प्रशंसकों से तारीफे बटोरी हैं. 13 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म का खुमार पर्दों से उतर ही नहीं रहा है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ ने रिलीज़ के 13 दिन बार UK में महज 56 स्क्रीनों से करीबन 38.5 लाख रुपये का बिज़नेस कर लिया है. हालांकि इसी दिन 83 स्क्रीन से रिलीज़ हुईं अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’ ने महज 16 लाख रुपये ही अपने नाम किए हैं. वहीं 95 स्क्रीन्स से अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने 13.6 लाख रुपये का बिज़नेस किया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…