Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी एक्टर ने छुए Govinda के पैर तो भड़के कट्टरपंथी! बताया इस्लाम के खिलाफ

पाकिस्तानी एक्टर ने छुए Govinda के पैर तो भड़के कट्टरपंथी! बताया इस्लाम के खिलाफ

नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म एक्टर फहाद मुस्तफा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके द्वारा बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूना है. सोशल मीडिया पर लोगों की उनके इस जेस्चर को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोगों ने उन्हें इस्लाम के नाम […]

Advertisement
  • November 23, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म एक्टर फहाद मुस्तफा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके द्वारा बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूना है. सोशल मीडिया पर लोगों की उनके इस जेस्चर को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोगों ने उन्हें इस्लाम के नाम पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.

इसलिए सूर्खियों में आए

दरअसल हाल ही में दुबई की एक अवॉर्ड नाइट में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा शामिल हुए थे. इस अवॉर्ड नाइट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी दिखाई दिए जिसमें से एक गोविंदा भी थे. इस दौरान जब फहाद को सम्मान मिला तो उन्होंने स्पीच में ये भी बताया कि कैसे गोविंदा ने ही उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया था. जब स्पीच ख़त्म हुई तो उन्होंने स्टेज पर ही सबके सामने गोविंदा के चरण स्पर्श किये और आशीर्वाद लिया. इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता भी उनके साथ थीं. इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसके बाद फहाद चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कौन हैं फहाद.

कट्टरपंथियों ने घेरा

फहाद के इस जेस्चर पर कई लोग दिल हार रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके मुरीद हो गए हैं कि उन्होंने दो देशों के भेदभाव से कला को ऊपर ही रखा. ये पूरा वाकया फिल्मफेयर के मिडल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी में हुआ था. यहां भारत और सरहद पार के कई कलाकार साथ मौजूद थे. इसी बीच सभी कलाकारों ने एक दूसरे के साथ काफी अच्छा टाइम भी स्पेंड किया। जहां फहाद ने गोविंदा के पैर भी छूए. लेकिन उनका ये जेस्चर सबको पसंद नहीं आ रहा है.

लोग हुए नाराज़

फहाद की ये हरकत कुछ लोगों को नहीं सुहाई और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथी भी फहाद मुस्तफा पर टिप्पणी करते नज़र आए. जहां एक वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसमें व्यक्ति बोलता हुआ दिखाई दे रहा है, ‘तुम यह भी भूल गए कि वो मुस्लिम नहीं है और हम इस तरह नहीं करते हैं.’ एक अन्य ने लिखा, तुम्हारा यह बोलना फहाद मुस्तफा न तो जरूरी था और न ही सही.

गोविंदा के लिए दी ये स्पीच

बता दें, फहाद ने अपनी स्पीच में कहा-“मैंने जब एक्टिंग की शुरुआत की थी तो गोविंदा सर से ही इंस्पायर होकर की थी. सर, हम आपके फैन हैं और हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि आप जैसी ही एक्टिंग करनी है. फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आए और एक्टिंग के लिए हम आपसे भी इंस्पीरेशन लेते रहते हैं.”

Advertisement