Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत के इंडियाज गॉट लेटेंट शो की पाकिस्तान ने की नकल, यूजर्स बोले प्राइज में 2 किलो आटा दे दो

भारत के इंडियाज गॉट लेटेंट शो की पाकिस्तान ने की नकल, यूजर्स बोले प्राइज में 2 किलो आटा दे दो

इन दिनों यूट्यूब पर भारत का पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' दर्शकों के बीच छाया हुआ है। लेकिन हाल ही में खबर आई कि पाकिस्तान ने इस शो का कॉन्सेप्ट कॉपी कर अपना वर्जन 'टैलेंट गॉट पाकिस्तान' नाम से लॉन्च किया है। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने जज को मंच पर ही रोस्ट कर दिया।

Advertisement
India's Got Latent Samay Raina
  • December 6, 2024 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: इन दिनों यूट्यूब पर भारत का पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ दर्शकों के बीच छाया हुआ है। इस शो में कंटेस्टेंट्स को एक लिमिटेड टाइम के अंदर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। जज कंटेस्टेंट्स को 10 में से अंक देते हैं, जिनका एवरेज निकाला जाता है। वहीं अगर यह एवरेज कंटेस्टेंट द्वारा पहले से दिए गए अंकों से मेल खा जाता है, तो उन्हें इनाम में राशि दी जाती है।

टैलेंट गॉट पाकिस्तान

इस शो की सफलता ने इसे सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय बना दिया है, लेकिन हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तान ने इस शो का कॉन्सेप्ट कॉपी कर अपना वर्जन ‘टैलेंट गॉट पाकिस्तान’ नाम से लॉन्च किया है। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने जज को मंच पर ही रोस्ट कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्राइज मनी की बात होती है, तो जज कहता है कि “यहां कोई इनाम नहीं है, हमने कुछ अनाउंस किया?” इस पर कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए कहा, “यार शो को कॉपी कर रहे हो तो कुछ प्राइज तो रखो।” इस कमेंट पर ऑडियंस जोर-जोर से तालियां बजाने लगती है।

यूजर्स: प्राइज 2 किलो आटा

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JohnyBravo183 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि “पाकिस्तान ने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट को कॉपी किया, लेकिन कंटेस्टेंट ने उन्हें रोस्ट कर दिया क्योंकि वे इनाम राशि अफोर्ड नहीं कर सके।” बता दें वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने भी इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा “प्राइज 2 किलो आटा और 1 किलो दाल है,” तो दूसरे ने कहा “बेशर्मी भी पाकिस्तान में शर्मिंदा हो जाए।”

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर आएगी नज़र हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म, होंगे ये बड़े खुलासे

Advertisement