मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती जो लगातार विवादों में घिरी हुई है, उसकी मुसीबते अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म पद्मावती को तकनीकी कारणों का हवाला बताकर फिल्म पद्मावती को वापस लौटा दिया है. फिल्म को वापस लौटाना का कारण ये बताया जा रहा है कि प्रमाणन के लिए आवेदन अधूरा था. इसी के साथ कयास लगाए जा रहे है कि फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो पाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते फिल्म को वापस लौटा दिया गया था क्योंकि प्रमाणन के लिए फिल्म के दस्तावेज पूरे नहीं थे. बता दें सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म के प्रमाणन के लिए जरूरी दस्तावेजों का जांच करता है. फिल्म पद्मावती को सेंसर बोर्ड के द्वारा ये तर्क दिया गया है कि जब फिल्म पद्मावती की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तब इस फिल्म की दोबारा जांच की जाएगी और तब फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल पाएगी.
हालांकि फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट और इस खबर को लेकर फिल्म को प्रड्यूस कर रही कंपनी Viacom 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजित अंधारे ने ट्वीट किया है कि ये पद्मावती की रिलीज डेट को लेकर ये सब बेबुनियाद अफवाहएं हैं. मीडिया को अजित ने बताया कि इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ है केवल फिल्म की ऑनलाइन एपकेशन को दोबारा करना है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ तकनीक खामी रह गई थी. गौरतलब है कि पद्मावती को लेकर यूपी सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा था. राज्य सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर कहा था कि एक दिसंबर को फिल्म रिलीज होने से शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है. उसी दिन प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना और बारावफात का त्यौहार है.
ये भी पढ़ें-‘पद्मावती’ को लेकर दो कांग्रेसी दिग्गज आमने-सामने, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- शशि थरूर को इतिहास पढ़ने की जरूरत
ये भी पढ़ें-‘पद्मावती’ विवादः शशि थरूर के बयान पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इन ‘राजाओं’ पर कसा तंज
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…