सेंसर बोर्ड की फटकार के बाद ‘पद्मावती’ की रिलीज टली, निर्माता कंपनी ने खींचे हाथ

दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती की रिलीज लेट टल गई है. काफी समय से देश के कोने कोने में फिल्म को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. फिल्म को लेकर जहां पूरा बॉलीवुड एक नजर आ रहा है तो वहीं फिल्म पर जमकर राजनीति हो रही है. फिल्म की रिलीज का टलना फैंस के लिए निराशाजनक खबर है.

Advertisement
सेंसर बोर्ड की फटकार के बाद ‘पद्मावती’ की रिलीज टली, निर्माता कंपनी ने खींचे हाथ

Aanchal Pandey

  • November 19, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः फिल्म पद्मावती की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. लंबे विवाद के बाद पद्मावती के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला किया है. संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि फिल्म की रिलीज के लिए दी गई एप्लीकेशन को सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन ने शनिवार को लौटा दिया था.

रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसमें इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. इससे पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को यह फिल्म रिलीज किए जाने पर गला और नाक काटने की धमकियां दी गई थीं. फिल्म को लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपना समर्थन जाहिर था.

इन सब के वावजूद फिल्म को लेकर जमकर राजनीति गर्मा रही थी. भाजपा के एक नेता ने मांग की थी कि गुजरात चुनाव के बाद फिल्म को रिलीज किया जाए. बता दें कि ये फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। अब फिल्हाल इस रिलीज कब होगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अब देखना होगा की करणी सेना और निर्माताओं के बीच की ये तनातनी कब खत्म होगी और फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो पाएगा. तब तक के लिए फैंस को करना होगा इंतजार.

 

1 दिसंबर को ‘पद्मावती’ के रिलीज पर संशय, सेंसर बोर्ड ने तकनीकी खामियां बताकर फिल्म को लौटाया

 

https://youtu.be/mKk-HBmjFEQ

 

Tags

Advertisement