मुंबई. दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मूवी पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म पर सियासत गरमाती देख पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बड़ा बयान दिया है. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा कि मैं इस कहानी से बहुत प्रभावित हुआ इसीलिए इस फिल्म को मैंने बहुत मेहनत से बनाया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है जिससे किसी की भावनाएं आहत हो. बुधवार को फिल्म पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो के जरिए विरोध कर रहे लोगों को भरोसा दिलवाया कि इस फिल्म में किसी की भावना को ठेस पहुंचाने जैसा कुछ नहीं हैं.
इस वीडियो में भंसाली ने कहा कि मैंने ये फिल्म बहुत मेहनत और जिम्मेदारी से बनाई है. ये फिल्म रानी पद्मावती की वीरता को दर्शाती है. कुछ अफवाहों से ये फिल्म विवाद का विषय बन गई है कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीन दर्शाया है लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि इस फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है. फिल्म में राजपूत मान और मर्यादा का ध्यान रखा. फिल्म पद्मावती में ऐसा कोई सीन नहीं जिससे किसी की भावनाओं और जज्बातों को ठेस नहीं पहुंचाया है.
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर राजपूत समुदाय ने फिल्म रिलीज करने पहले उन्हें दिखाने की मांग की थी. वहीं बीजेपी भी इस फिल्म के विरोध में दिखी. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात में 9 और 14 तारीख को चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में जाहिर है बीजेपी चुनाव में किसी तरह का कोई क्लेश नहीं चाहती है. पद्मावती विवाद की शुरुआत तभी हो गई थी जब संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था. राजस्थान की करनी सेना लगातार इस फिल्म को लेकर विरोध कर रही है. भंसाली पर फिल्म का विरोध करने वालों ने हमला तक किया था. फिल्म के सेट पर दो बार बड़ा हमला हो चुका है जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…