Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा ने ‘पद्मावती’ का किया सपोर्ट , कहा- मैं सजंयलीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ हूं

प्रियंका चोपड़ा ने ‘पद्मावती’ का किया सपोर्ट , कहा- मैं सजंयलीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ हूं

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री यानी प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात 'जी सिने अवार्ड' समारोह के दौरान विवादित फिल्म पद्मावती पर अपनी राय रखी. प्रियंका ने उम्मीद करते हुए कहा की जल्द ही फिल्म रीलीज होगी और दर्शकों को फिल्म के पीछे छिपा आर्ट दिखेगा, न की कोई कॉन्ट्रोवर्सी. प्रियंका ने कहा में निर्देशक संजयलीला भंसाली के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. साथ ही मैं दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ भी खड़ी रहूंगी.

Advertisement
Padmavati controversy: Priyanka Chopra supports Sanjay Leela Bhansali, Deepika padukone, Ranveer Singh, Shahid Kapoor stand
  • December 21, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: विवादित फिल्म पद्मावती पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. मुंबई में आयोजित ‘जी सिने अवार्ड’ के समारोह के दौरान प्रियंका ने रिपोर्टर से कहा कि में संजयलीला भंसाली के साथ हूं, न केवल निर्देशक बल्कि में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के भी साथ में हूं. जब पद्मावती रिलीज होगी तो दर्शकों को फिल्म के पीछे छिपा आर्ट दिखेगा, कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं दिखेगी.

बता दें कि प्रियंका संजयलीला भंसाली के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. गोलियों कि रास लीला फिल्म में प्रियंका ने ‘राम चाहे लीला’ आइटम सॉन्ग किया था. इसके बाद प्रियंका ने सुपरहिट फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशी बाई का दमदार किरदार निभाया था. जिसकी तारीफ हर तरफ हुई थी. हाल ही में अमेरिका से लौटी प्रियंका ने ‘जी सिने अवार्ड’ में परफॉर्म किया साथ ही बॉलीवुड की सबसे विवादित फिल्म पर पद्मावती पर अपनी राय रखी हैं. जहां पद्मावती फिल्म के कारण दीपिका को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. ऐसे में प्रियंका ने कहा मैं हमेशा दीपिका और फिल्ममेकर्स के साथ खड़ी रहूंगी.

फिल्म ‘पद्मावती’ को अभी सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. राजपूत संगठन करणी सेना और राजनीतिक नेताओं ने निर्देशक सजंय लीला भसांली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है. फिल्म में रानी पद्मावती के चत्रित को तोड़मोड़ कर पेश किया है. जिसके कारण समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

ये भी पढ़े

हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी का जलवा आज भी बरकरार, जी सिने अवार्डस 2017 में फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

OMG इस अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस देंगी प्रियंका चोपड़ा, 1 मिनट के लिए लेंगी 1 करोड़ रुपए

 

Tags

Advertisement