मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अगले साल से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के सिलेबस में पद्मावती से जुड़े इतिहास के बारे में पढ़ाया जाएगा. वहीं राज्य के स्कूलों में फिल्म के गाने पर प्रस्तुति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नई दिल्ली. फिल्म पद्मावती पर लंबे समय से जारी विवाद थमने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. हालिया मामले में मध्य प्रदेश के देवास जिले के शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी ने स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फिल्म पद्मावती के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति पर प्रतिबंध लगाया है.
सूर्यवंशी ने सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में घूमर गाने का बिल्कुल प्रयोग न करें. दरअसल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि मां पद्मावती के सम्मान के लिए किसी भी शिक्षा संस्थान में ‘घूमर’ गाने पर प्रस्तुति नहीं होनी चाहिए. हालांकि देवास जिले के कलैक्टर ने शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द इस आदेश को वापस लेने को कहा है. बता दें कि बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अगले साल से मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों के सिलेबस में पद्मावती से जुड़े इतिहास के बारे में पढ़ाया जाएगा तकि बच्चों को इतिहास का सही ज्ञान हो सके.
गौरतलब है कि फिल्म पद्मवती पर से विवादों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे. इसी के चलते फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को इसकी रिलीज भी टालनी पड़ी है. दरअसल कुछ संगठनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि फिल्म की कहानी में पद्मावती के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है. इसके अलावा अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के रिश्तों को फिल्म के गलत तरह से दिखाए जाने के आरोप भी लग रहे हैं. ऐसे में फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को धमकियों का सामना भी करना पड़ा.
पद्मावती के लिए अच्छी खबर, विदेशी पर्दे पर तय समय पर ही होगी रिलीज, बीबीएफसी ने दी हरी झंडी
पद्मावती विवाद: हरियाणा BJP मीडिया को-ऑर्डिनेटर पर मामला दर्ज, दीपिका-भंसाली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ देने की बात कही थी
https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c