मुंबई: हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला. फिल्म के विरोध में भंसाली पर हमले हुए तो वहीं फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कभी नाक काटने की धमकी मिली को कभी जिंदा जला देने का फरमान सुनाया गया. अब इस गंभीर मुद्दे पर लेकर बॉलीवुड एकजुट होता नजर आ रहा है. अभिनेत्री शबाना आजमी ने दीपिका बचाओ कैंपेन की पहल की. शबाना के इस कैंपेन में उनका साथ देने के लिए कई अभिनेत्रियां आगे आई हैं. वहीं कंगना रनौत ने इस मामले में अपना समर्थन देने से इंकार कर दिया है. सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस जया बच्चन, हेमा मालिनी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा सहित इंडस्ट्री में काम करने वाले बहुत से लोगों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन कंगना ने इस पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया.
आपको बता दें कि दीपिका और कंगना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. मामला तब का है जब दीपिका ने अवॉर्ड लेने के दौरान क्वीन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंगना की तारीफ की. इस पर कंगना ने कहा दीपिका को अवॉर्ड फंक्शन में बोलने के बजाए मुझे पर्सनली बोलना चाहिए था. तभी से दोनों के बीच कड़वाहट पैदा हो रखी है. इसके बाद ऋतिक-कंगना विवाद में भी एक्ट्रेस का साथ किसी ने नहीं दिया था. .ये भी वजह है कि कंगना ने किसी का भी साथ न देने का मन बना लिया है.
हाल ही में सलमान खान ने पद्मावती के समर्थन में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा- फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा. इससे सिर्फ नुकसान हो सकता है. फिल्म की रिलीज में देरी और लोग थियेटरों में जाने से डरेंगे. यहां तक कि थियेटर के मालिक भी इस फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे. इस कारण सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं. एक्टर ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि फिल्म को देखने से पहले इस पर टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को आहत करना सही होगा. सलमान के अलावा भी बॉलीवुड के कई कलाकारों ने फिल्म के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है किसी ने सोशल मीडिया पर इसका साथ दिया तो किसी ने खुल कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी.
Photos: भारती सिंह ने लगाई हर्ष के नाम की मेहंदी, आज करेंगी शादी
पद्मावती विवाद में ना फंसती तो आज इतने करोड़ की कमाई कर चुकी होती दीपिका पादुकोण की फिल्म
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…