मुंबई.
करणी सेना के महिपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को जारी कर उन्होंने कहा ‘राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.’ महिलपाल का इस वाक्य से अर्थ था कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वो जरूरत पड़ने पर दीपिका की नाक काट देंगे. इसके अलावा यूपी में राजपूत करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने 1 दिसंबर को भारत बंद करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने खून से इतिहास लिखा है. चाहे कुछ भी हो जाए वो फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. बता दें इससे पहले राजपूत और हिंदू सभा के सदस्य मिलकर सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज करने पर मारपीट और नुकसान होने की धमकी दे चुके हैं. इससे अलावा पद्मावती को लेकर कई जगह विरोध और प्रदर्शन भी किया जा गया है. हाल में ही ठाणे में राजपूत और हिंदू सभा संगठन के लोगों ने संजय लीला भंसाली के मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत व अन्य समुदाय के लोग इसीलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस दिखाए गए हैं. ऐसा कर के संजय लीला भंसाली ने राजपूत समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.
पद्मावती विवादः राजपूत करणी सेना की धमकी, अगर फिल्म रिलीज हुई तो जला देंगे सिनेमाघर
पद्मावती विवाद: भंसाली के साथ आया डायरेक्टर्स एसोसिएशन, समर्थन में 16 को रैली
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…