Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती विवाद: करणी सेना ने दीपिका पादुकोण को दी नाक काटने की धमकी, कहा- शूर्पणखा बना देंगे

पद्मावती विवाद: करणी सेना ने दीपिका पादुकोण को दी नाक काटने की धमकी, कहा- शूर्पणखा बना देंगे

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रानी पद्मावती को का किरदार दीपिका पादुकोण अदा कर रही है. जिसे लेकर करणी सेना के महीपाल सिंह ने नाक काटने की धमकी थी.

Advertisement
padmavati controversy
  • November 16, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.

करणी सेना के महिपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को जारी कर उन्होंने कहा ‘राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.’ महिलपाल का इस वाक्य से अर्थ था कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वो जरूरत पड़ने पर दीपिका की नाक काट देंगे. इसके अलावा यूपी में राजपूत करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कलवी ने 1 दिसंबर को भारत बंद करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने खून से इतिहास लिखा है. चाहे कुछ भी हो जाए वो फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. बता दें इससे पहले राजपूत और हिंदू सभा के सदस्य मिलकर सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज करने पर मारपीट और नुकसान होने की धमकी दे चुके हैं. इससे अलावा पद्मावती को लेकर कई जगह विरोध और प्रदर्शन भी किया जा गया है. हाल में ही ठाणे में राजपूत और हिंदू सभा संगठन के लोगों ने संजय लीला भंसाली के मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत व अन्य समुदाय के लोग इसीलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस दिखाए गए हैं. ऐसा कर के संजय लीला भंसाली ने राजपूत समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.

पद्मावती विवादः राजपूत करणी सेना की धमकी, अगर फिल्म रिलीज हुई तो जला देंगे सिनेमाघर

पद्मावती विवाद: भंसाली के साथ आया डायरेक्टर्स एसोसिएशन, समर्थन में 16 को रैली

https://youtu.be/UlBN4eR9ozM

Tags

Advertisement