फिल्म की कमाई को देखें तो फिल्म फिलहाल 26 करोड़ रुपए के आस-पास कमा चुकी है. अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का डिजिटल प्रसारण अधिकार खरीदा है जिसके लिए उसने करीब 25 करोड़ रुपए चुकाए हैं. फिल्म से जुड़े 6 वीडियो यू-ट्यूब पर आए हैं जिन्होंने अब तक करीब 1 करोड़ रुपया कमाया है. इन 6 वीडियो में फिल्म का ट्रेलर, घूमर गाना, एक दिल एक जान गाना, घूमर के बोल, घूमर का सिर्फ गाना और संजय लीला भंसाली की सफाई शामिल है. फिल्म के ट्रेलर ने 42 लाख, घूमर गाने ने 43 लाख, एक दिल एक जान गाना ने 2 लाख रुपए कमाए हैं.
मुंबई. पद्मावती विवाद की वजह से रिलीज से महीनों पहले से बार-बार सुर्खियां बन रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. भव्य और बड़े-बड़े सेट पर फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली ने पद्मावती बनाने पर 160 से 200 करोड़ के बीच खर्च किया है जिसकी सम्मानजनक वसूली तभी हो पाएगी जब फिल्म कम से कम 300-400 करोड़ की कमाई करे. ऐसे समय में जब फिल्म की रिलीज के खिलाफ राजपूतों के विरोध को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में सरकारें या उसके मंत्री एक्शन में दिख रहे हैं वैसे में फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी पर सस्पेंस बना हुआ है. फिल्म के विरोध में सेंसर बोर्ड के एक सदस्य अर्जुन गुप्ता ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के लिए संजय लीला भंसाली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. अगर प्रसून जोशी की अगुवाई वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज में कोई पेंच फंसा दिया तो भंसाली के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी.
भंसाली जब राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो राजपूत करणी सेना ने फिल्म के सेट को बर्बाद कर दिया था. उसके बाद जब वो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में नया सेट बनाकर फिल्म शूट कर रहे थे तो वहां फिल्म के सेट को आग के हवाले कर दिया गया. भंसाली पहले ही इन दो वजहों से काफी नुकसान उठा चुके हैं. इसलिए तमाम विवाद से जहां एक तरफ फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं वहीं दूसरी तरफ विवाद को देखते हुए सेंसर बोर्ड से भंसाली को सीन हटाने या काटने का झटका भी लग सकता है. फिल्म की कमाई को देखें तो फिल्म फिलहाल 26 करोड़ रुपए के आस-पास कमा चुकी है. अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का डिजिटल प्रसारण अधिकार खरीदा है जिसके लिए उसने करीब 25 करोड़ रुपए चुकाए हैं. फिल्म से जुड़े 6 वीडियो यू-ट्यूब पर आए हैं जिन्होंने अब तक करीब 1 करोड़ रुपया कमाया है. इन 6 वीडियो में फिल्म का ट्रेलर, घूमर गाना, एक दिल एक जान गाना, घूमर के बोल, घूमर का सिर्फ गाना और संजय लीला भंसाली की सफाई शामिल है. फिल्म के ट्रेलर ने 42 लाख, घूमर गाने ने 43 लाख, एक दिल एक जान गाना ने 2 लाख रुपए कमाए हैं.
क्यों हो रहा है दीपिका पादुकोण की पद्मावती फिल्म पर बवाल
संजय लीला भंसाली ने राजस्थान के चितौड़ की रानी पद्मिनी को सामने रखकर पद्मावती बनाई है जिसमें दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी का रोल कर रही हैं. शाहिद कपूर चितौड़ के राजा राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. फिल्म को लेकर सारा विवाद इस आरोप पर है कि फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांस दिखाया गया है. संजय लीला भंसाली शुरू से ही इस आरोप का खंडन करते आ रहे हैं और दो दिन पहले भी उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके साफ किया है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और पद्मावती के साथ खिलजी का कोई रोमांस सीन नहीं है. भंसाली ने कहा है कि उन्होंने ये फिल्म राजपूती शान और पद्मावती के आत्मबलिदान पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाई गई है. भंसाली ने कहा कि वो शुरू से कह रहे हैं कि ऐसा कोई सीन फिल्म में नहीं है लेकिन बार-बार ये विवाद उठाया जा रहा है.
उज्जैन से जयपुर तक एक सुर में पद्मावती के खिलाफ बोल रहे हैं बीजेपी नेता
पद्मावती फिल्म के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता एक सुर में बोल रहे हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ केंद्र सरकार के कई मंत्री भी इस मसले पर बोल चुके हैं. राजपूत करणी सेना तो फिल्म का शुरुआत से ही विरोध कर रही है और फिल्म के सेट पर तोड़-फोड़ से लेकर आगजनी तक में उसका हाथ माना जाता है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज टालने को लेकर दायर एक याचिका को ये कहकर खारिज कर दिया था कि सेंसर बोर्ड के पास पर्याप्त अधिकार हैं और उसके काम में दखल देने का ये समय नहीं है. करणी सेना समेत राजपूत संगठन रिलीज से पहले फिल्म दिखाने की मांग कर रहे हैं. जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी भी फिल्म के विरोध में हैं. राजस्थान में फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है और इसका असर ये हुआ है कि राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि सरकार फिल्म को राज्य में तभी रिलीज होने देगी जब वो फिल्म से संतुष्ट होगी. चर्चा है कि राजस्थान सरकार इतिहासकारों की एक कमिटी बनाकर फिल्म को पहले देखेगी और ये चेक करेगी कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, दुबई से मिला है संजय लीला भंसाली को पैसा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस विवाद पर कहा है कि समाज ऐतिहासिक शख्सियतों के चरित्र से छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा. केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी पद्मावती विवाद पर बोल चुकी हैं कि भारतीय महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखकर तथ्यों को सही तरीके से पेश करना चाहिए. उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने तो संजय लीला भंसाली को मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाने की चुनौती दे डाली है और कहा है कि रानी पद्मावती भारत की शान रही हैं और उनके चरित्र पर फिल्म बनाना उनको बदनाम करने की कोशिश है.
उज्जैन के भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि भंसाली जैसे लोग जूतों की भाषा समझते हैं. मालवीय ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा था कि ना वो इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना देश रानी पद्मावती का अपमान सहेगा. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने साफ कहा है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है तो वो फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे. भाजपा के चर्चित सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि संजय लीला भंसाली को पद्मावती फिल्म बनाने के लिए दुबई से उन लोगों ने पैसा दिया है जो हिन्दुओं को बदनाम करना चाहते हैं.
यू-ट्यूब पर पद्मावती फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कमाई की है इस गाने ने. अब तक टोटल कमाई 43 लाख.
यू-ट्यूब पर पद्मावती फिल्म के लिए दूसरे नंबर की कमाई की है फिल्म के ट्रेलर ने. अब तक कमाई 41 लाख.