मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. पद्मावती में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. पद्मावती में रणवीर सिंह के अलावा एक्टर शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. जहां एक ओर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर अब पद्मावती एक्टर रणवीर सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं. रणवीर सिंह में एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, रणवीर सिंह ने शुक्रवार को ट्विटर पेज पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. रणवीर सिंह की यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है. लेकिन खास तो वो कैप्शन है जिसे रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है Losing my religion यानि मैं मैं मेरे रिलीजन से दूर हो रहा हूं…
फिर क्या था रणवीर सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया के लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने रणवीर सिंह के इस ट्वीट को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से जोड़ना शुरू कर दिया. यूजर्स ने रणवीर सिंह को उनके इश ट्वीट पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि ये तो खिलजी के रोल में कुछ ज्यादा घुस गया.
वहीं रणवीर सिंह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म पद्मावती की शूटिंग पूरी की है. रणवीऱ सिंह पद्मावती की शूटिंग पूरी कर अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुल्ली ब्वॉय’ की तैयारियों में लग चुके हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी लुक भी चेंज कर लिया है. अपनी फिल्म ‘गुल्ली ब्वॉय’ में रणवीर सिंह रैपर की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि मुंबई का रहने वाला है. वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज पर भी विवाद दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है.
पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण ने ट्वीटर पर ठहाका मारा और फिर घूंसा चला दिया
पद्मावती के विरोध में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, विदेशी ताकतें हिंदुओं को बदनाम कर रही हैं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…