लंबे समय से विवादों में फंसी फिल्म पदमावती अब नए नाम पदमावत से 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ क्लैश करेगी. वहीं फिल्म अय्यारी के प्रोडयूसर्स ने कोई रिस्क न लेकर अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है.
मुंबई. वायकॉम 18 से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि उनके प्रोडक्शन की फिल्म पदमावती अब नए नाम पदमावत से 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी तक विवादों में रही इस फिल्म को लेकर कोई ऑफीशियल बयान नहीं आया है लेकिन इसे तय माना जा रहा है. उसकी वजह भी है क्योंकि उन चार दिनों में छुट्टियों का माहौल है और एक तरह से 4 दिन का वीकेंड किसी भी बड़ी फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा खेल कर सकता है. ऐसे में उसके मुकाबले होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’. 25 जनवरी को यूं तो गुरुवार है, लेकिन 26 जनवरी को शुक्रवार होने के चलते पैडमैन को एक दिन पहले ही रिलीज करने का फैसला किया गया था. इसी दिन रिलीज करने की तैयारी हो गई थी अय्यारी की भी, जिसमें मनोज वाजपेयी के साथ सिद्धार्थ मलहोत्रा हैं, लेकिन अब खबर आई है कि अय्यारी के प्रोडयूसर्स कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है. वो किसी सेफ वीकेंड पर उस फिल्म को रिलीज करेंगे, जोकि माना जा रहा है कि 9 फरवरी को होगी. 9 फरवरी को अनुष्का शर्मा की परी और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कम बजट की फिल्में मुकाबले में होंगी.
इधर 25 जनवरी को रिलीज होने से पदमावत के लिए फायदा ये होगा कि एक पूरा फरवरी ही मिल जाएगा, क्योंकि पूरे महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज होनी नहीं है. ज्यादा लेट करने का नुकसान ये होना था कि पहले आईपीएल और बच्चों के एक्जाम की भेंट फिल्म चढ जाती. फिल्म जनवरी में जल्दी रिलीज करना वैसे भी शुभ नहीं समझा जाता, इस मामले में बहुत कम फिल्में ही कामयाब हो पाई हैं. दूसरे फिल्म में इतने कट और फिल्म का नाम बदलना भी खासी मशक्कत का और कई दिनों का काम है. दूसरे अभी भी नए सिरे से विरोध और प्रमोशन दोनों का ही इंतजाम करना होगा.
इस तरह से संजय लीला भंसाली के पास अच्छा मौका है, गुरुवार के बाद 26 को शुक्रवार को छुट्टी है ही, उसके बाद शनिवार, रविवार फिल्म को अच्छी शुरूआत दे सकते हैं. दीपिका पादुकोँण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के फैंस को भी इस फिल्म का इतनी बेताबी से इंतजार है कि कितने भी कट लग जाएं, वो फिल्म को छोड़ने से रहे. भले ही पदमावत के मुकाबले पैडमैन हो लेकिन वो फिल्म एक सोशल कॉज पर बनी है, चूंकि ऐसी ही थीम पर बनी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को अक्षय 100 करोड़ से ज्यादा कमवा चुके हैं, तो जाहिर है पैडमेन भी अच्छी जा सकती है लेकिन फिर भी पदमावती का जो क्रेज हाल के दिनों में बना है, उससे लगता तो नहीं कि कोई भी फिल्म उसे टक्कर दे सकती है.
‘पैडमैन’ के सुपरहीरो अक्षय कुमार ने इस वीडियो के जरिए फैंस को दिया ये संदेश