Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावत और पैडमैन ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी और अनुष्का शर्मा की परी समेत 2018 में बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी टक्कर

पद्मावत और पैडमैन ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी और अनुष्का शर्मा की परी समेत 2018 में बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच होगी टक्कर

Bollywood box office clashes in 2018: साल 2018 में सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ही नहीं टकरा रही बल्कि इन दो फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में टकरा रही है. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के साथ जॉन इब्राहिम की परमाणु फिल्म 9 फरवरी को टकरा रही है वहीं सलमान खान की रेस 3 ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां 15 जून को टकरा रही हैं. शाहरुख खान की जीरो फिल्म सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ से क्लैश हो रही है. केदारनाथ और जीरो फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Bollywood box office clashes in 2018
  • January 10, 2018 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. नए साल 2018 में सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ही नहीं टकरा रही बल्कि इन दो फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में टकरा रही है. 25 जनवरी को अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन रिलीज हो रही है वहीं दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह की मोस्ट अवेटिड फिल्म पद्मावत भी रिलीज होगी. इन दो बड़ी फिल्मों के एक साथ टकराने से ये और दिलचस्प हो गया है कि कौन सी फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनेगी. लेकिन सिर्फ ये दो फिल्में ही नहीं है जो साल के पहले महीने में टकरा रही है. बता दें पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी भी 25 जनवरी को रिलीज की जा रही थी लेकिन इन दो बड़े प्रोजक्ट के चलते फिल्ममेकर्स ने अय्यारी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.

पैडमैन और पद्मावत के अलावा अनुष्का शर्मा की शादी के बाद उनकी पहली फिल्म परी भी अय्यारी फिल्म के साथ टकरा रही है. परी फिल्म का मंगलवार को ही थ्रिलर ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अनुष्का शर्मा की परी फिल्म और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी फिल्म 9 फरवरी को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद रानी मुखर्जी की एजुकेशन और एक सिंड्रोम पर बेस्ड हिचकी फिल्म जॉन इब्राहिम की फिल्म परमाणु से टकरा रही है. हिचकी और परमाणु फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.

एक बार फिर फिल्म में नहीं बॉक्सऑफिस पर सलमान खान और ऐश्वर्या की फिल्म टकराने जा रही है. जिसे लेकर दर्शकों में काफी दिलचस्पी है. ऐश्वर्या राय फन्ने खान से अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली है. अनिल कपूर और ऐश्वर्या की फिल्म फन्ने खान और सलमान खान का 2018 का सबसे बड़ा प्रोजक्ट रेस 3 की रिलीजिंग डेट भी टकरा रही है. फन्ने खान 15 जून 2018 को रिलीज हो रही है और वहीं रेस 3 14 जून 2018 को रिलीज हो रही है. बड़ी फिल्मों के टकराने से अवश्य ही इनकी कमाई पर प्रभाव पड़ेगा.

साल 2018 का क्रिसमस को पहले ही शाहरुख खान बुक कर चुके हैं. शाहरुख खान की एडवांस टेकनीक बेस्ड बौने शख्स पर आधारित फिल्म जीरो आ रही है. जीरो फिल्म का हाल में ही टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लेकर काफी दर्शक काफी उत्सुक हो गये हैं. इस बड़े प्रोजक्ट के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ टकरा रही है. केदारनाथ और जीरो फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: रणवीर सिंह का रैपर अवतार देखकर भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह का रैप, इसकी टोपी उसके सिर करते दिख रहें हैं Gully Boy

25 जनवरी को आएगी पदमावत, अक्षय कुमार की पैडमैन से टक्कर

Tags

Advertisement