संजय लीला भंसाली की मुश्किलें नहीं हुई कम, फिल्म पद्मावत मलेशिया में हुई बैन

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को मलेशिया में रिलीज पर रोक लगा दी है. मलेशिया सेंसर बोर्ड ने मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए ये निर्णय लिया है. बता दें भारत में भी कई जगह फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं किया गया. दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Advertisement
संजय लीला भंसाली की मुश्किलें नहीं हुई कम, फिल्म पद्मावत मलेशिया में हुई बैन

Aanchal Pandey

  • January 30, 2018 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कौला लंपुर. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर काफी विरोध हुआ है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म को रिलीज किया गया. वहीं दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म देश में (कुछ राज्यों के छोड़ कर) तो रिलीज हो गई लेकिन मलेशिया में रिलीज पर रोक लगा दी है. मीडिया के अनुसार मलेशिया के नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड (LPF) के चेयरमैन का कहना है कि फिल्म से देश के मुसलमान लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. इस कारण को देखते हुए देश में पद्मावत को रिलीज नहीं किया जाएगा.

संजय लीला भंसाली को मलेशिया से झटका लगा है. फिल्म पद्मावत पर रोक लगाते हुए मलेशिया सरकार का कहना है कि मुसलमानों का ख्याल रखते हुए फिल्म को प्रतिबंधित की गई है. मीडिया से बातचीत करते हुए मलेशिया के सेंसरबोर्ड के चैयरमैन मोहम्मद जाबेरी अब्दुल अजीज ने कहा ‘मलेशिया मुस्लिम बहुसंख्यक देश है और फिल्म की कहानी बेहद संवेदनशील है. मुस्लमानों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मलेशिया में इस फिल्म पर रोक लगाई जा रही है.’

बता दें फिल्म सूफी कवि के 16वीं शताब्दी में लिखे गए महाकाव्य पद्मावत से प्रेरित है. फिल्म को लेकर भारत में भी काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. पहले फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही थी लेकिन विरोध के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. जिसके बाद फिल्म पद्मावत को 25 जनवरी को रिलीज किया गया था. गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत भारत में अच्छा बिजनेस कर रही है.

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित, दीपिका के छलके आंसू

Beyond the Clouds Trailer: थ्रीलर, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर है धड़क एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ का ट्रेलर

Tags

Advertisement