Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सपना चौधरी के गानें ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर अगर ‘पद्मावत’ के रणवीर सिंह करते डांस तो कुछ ऐसा होता धमाल

Video: सपना चौधरी के गानें ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर अगर ‘पद्मावत’ के रणवीर सिंह करते डांस तो कुछ ऐसा होता धमाल

पद्मावत का गाना 'खलीबली' को मेकर्स ने इंटरनेट पर अब रिलीज किया है. गाने में आपको रणवीर सिंह का जबरदस्त डांस देखनें को मिलेगा. रणवीर सिंह का ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है. इस गाने के वीडियो पर कई भाषाओं का ऑडियो क्लब किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन सभी वीडियो में सबसे खास है सपना चौधरी का फेमस गाना तेरी आंख्या का यो काजल जिसे देखनें के बाद आप को मजा तो खूब आएगा ही साथ ही हंसी भी छूट जाएगी. 

Advertisement
ranveer singh
  • February 3, 2018 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सिनेमाघरों में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत धमाल मचा रही है, तो वहीं फिल्म का एक गाना खलीबली को मेकर्स ने इंटरनेट पर अब रिलीज किया है. गाने में आपको रणवीर सिंह का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा. रणवीर सिंह का ये गाना काफी पॉपुलर हो गया है. इस गाने के वीडियो पर कई भाषाओं का ऑडियो क्लब किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन सभी वीडियो में सबसे खास है सपना चौधरी का फेमस गाना तेरी आंख्या का यो काजल जिसे देखनें के बाद आप को मजा तो खूब आएगा ही साथ ही हंसी भी छूट जाएगी. 

पहले आपको ये वीडियो दिखाते हैं फिर आप ही तय कीजिए कि तेरी आंख्या का यो काजल पर सपना चौधरी के ठुमके मस्त हैं कि रणवीर सिंह का ये मदमस्त डांस.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1729963167068261/

यकीन है आपको ये वीडियो काफी पसंद आया होगा. इसके अलावा भी खलीबली गानें के वीडियो में कई और भाषाओं की आवाज आपको यू-ट्यूब पर देखने को मिल जाएगी. भोजपुरी और ओपन गंनम स्टार भी खलीबली वीडियो पर तैयार है जो काफी पॉपुलर हो रहा है.

बता दें फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया है. उनके अभिनय की जहां फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन भी रणवीर के अभिनय के मुरीद हो गए हैं. आपको बता दें पद्मावत में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने भी बेहतरीन भूमिका अदा की है और संजय लीला भंसाली की ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 

पद्मावत के लिए रणवीर सिंह के बाद दीपिका पादुकोण को मिला पहला अवार्ड, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को कहा शुक्रिया

खुशखबरी: उर्मिला मातोंडकर के घर आया नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

 

 

Tags

Advertisement