मुंबई. सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले अक्षय ने अपने परिवार,दोस्तों और बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी,जिसके बाद सभी सेलेब्स ने अक्षय की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट्स की बौछार लगा दी. यामी गौतम,स्वरा भास्कर, प्राची देसाई और होमी अदजानिया ने पैडमैन की तारीफ के पुल बांधे.
भारत जैसे देश में जहां माहवारी का नाम भी लोग दबी जुबान में लेते हैं, वहां एक सुपरस्टार को फिल्म में पैड का इस्तेमाल करते देखना बड़ी बात है. पैडमैन के ट्रेलर को ही बॉलीवुड स्टार्स से वाहवाही मिल चुकी है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कल फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है. हालांकि, रिलीज से पहले ही कई देशों में माहवारी से जुड़े सभी प्रकार के भ्रम अब दूर हो रहे हैं और जागरूकता फैल रही है. यह सब कमाल अक्षय कुमार के एक फैसले का ही हैं. उन्होंने महिलाओं से जुड़ी माहवारी या पीरियड्स को बड़े पर्दे पर लाने का सोचा.
माहवारी कोई बीमारी नहीं बल्कि यह स्वास्थ्य प्रक्रिया है. राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार की कैमिस्ट्री काफी तगड़ी है. फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था. मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन बनाई जो सैनेटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में मुहैया करती थी. उनको इस आविष्कार के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया था. ट्विंकल खन्ना इस फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद का आखिरी भाग इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…