मुंबई: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपर हीरो हैं ये तो उन्होंने पहले ही साबित कर दिया है लेकिन अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन में इस सुपर हीरो का किरदार और भी दमदार है. फिल्म का ट्रेलर और एक गाना पहले रिलीज हो चुका है जिसे अक्षय के फैंस ने खूब पसंद किया और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडिय शेयर किया है जिसमें वो नो टोबैको का संदेश देते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही महामारी में महिलाओं को पैड के इस्तेमाल का भी मशवरा अक्षय इस वीडियो में देते दिखाई दे रहे हैं.
अक्षय कुमार ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘हीरो संकल्प लेते हैं लेकिन सुपर हीरो क्रांति लाते हैं.’ हाल ही में आई अक्षय फिल्म टॉयलेट एक प्रमेकथा में अक्षय ने शौचालय इस्तेमाल करने की सलाह दी थी तो अब वो पैडमैन के जरिए महिलाओं को सेनिटरी पैड्स इस्तेमाल करने का मशवरा दे रहे हैं. इस फिल्म में उनके अदाज की काफी चर्चा है. 26 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी. ये फिल्म सेनिटरी पैड्स पर आधारित है जो ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बन रही है. अक्षय कुमार इन दिनों पैडमैन का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. बता दें बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की इस फिल्म का कड़ा मुकाबला सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म अय्यारी से होगा.
इसके अलावा अक्षय साउथ के सुपर हीरो रजनीकांत के साथ ‘रोबोट 2’ में नजर आएंगे. 400 करोड़ के भारी बजट से बनीं इस फिल्म में अक्षय नेगटिव किरदार में नज़र आने वाले हैं. बता दें कि यह साल 2012 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वेल है. इसके अलावा 15 अगस्त को अक्षय की फिल्म गोल्ड भी रिलीज होगी. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर तले इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है. अक्षय इस फिल्म में बलबीर सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1948 में लंदन में 14वें ओलिम्पिक खेलों में भारत के पहले ओलिम्पिक पदक जीतने के बारे में है. फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय, अमित साध, कुनाल कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…