Padman Movie Box Office Collection Prediction: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. पैडमैन अक्षय कुमार के सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग दे सकती है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' माहवारी' यानि न और 'सैनिटरी पैड्स' के विषय पर आधारित है.
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. वहीं अक्षय कुमार की पैडमैन के अपोजिट में पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘अय्यारी’ बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म ‘अय्यारी’ 9 फरवरी को न रिलीज होकर 16 फरवरी को रिलीज होगी. जिसकी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को सिंगल रिलीज का फायदा मिलने वाला है.
फिल्म ट्रेड पंडितों के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर 35 से 40 करोड़ रुपए तक की ओपनिंग दे सकती है. बॉक्स ऑफिस पर इतने अच्छे ओपनिंग का सबसे बड़ा कारण पैडमैन की सोलो रिलीज है. वहीं पैडमैन को वीकेंड का भी पूरा फायदा मिल सकता है. फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने परिवार,दोस्तों और बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से सभी सेलेब्स ने अक्षय की फिल्म पैडमैन की जमकर तारीफ की है.
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ‘माहवारी’ यानि न और ‘सैनिटरी पैड्स’ के विषय पर आधारित है. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन सोशल विषय पर आधारित है जो कि यह जागरूकता फैलाना चाहती है कि माहवारी कोई बीमारी नहीं.. ना ही कोई अशुद्ध चीज.. बल्कि यह स्वास्थ्य संबंधी है. फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था. मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन बनाई जो सैनेटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में मुहैया करती थी. उनको इस आविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाजा गया था. अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी सोशल मुद्दों पर आधारित थी. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी.