मुंबई. अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर ‘पैडमैन’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. पैडमैन फिल्म के पहले सॉन्ग ‘आज से तेरी’ अक्षय कुमार और राधिका आप्टे पर फिल्माया गया है. बता दें ‘पैडमैन’ में सोनम कपूर भी नजर आने वाली हैं. फिल्म पैडमैन को आर बाल्की ने डॉयरेक्ट किया है. ‘आज से तेरी’ गाने को ‘अरजीत सिंह’ और ‘अमित त्रिवेदी’ ने गाया है. इस गाने को करीब 2 घंटे में लगभग 2 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.
पैडमैन के पहले गाने के बोल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. आने की शुरुआत अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की शादी से होता है. पैडमैन में अक्षय कुमार लक्ष्मिकांत चौहान और राधिका गायत्री चौबे की भूमिका निभा रही हैं. गाने में दिखाए गए दृश्य देख कर लगता है कि ये फिल्म किसी गांव में शूट की गयी है. अक्षय औऱ राधिका एक सामान्य परिवार के सदस्यों की भूमिका दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय कुमार और राधिका की दिलचस्प केमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी.
बता दें फिल्म पैडमैन आर बाल्की के निर्देशन में बनी हैं. आर बाल्की को बॉलीवुड में दिग्गज डॉयरेक्टरों में से एक माना जाता है. जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट और मैसेज देने वाली फिल्में बनाई हैं. आर बाल्की ने पा, इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ, चीनी कम और का एंड की जैसे फिल्मों का निर्माण किया है. पैडमैन से पहले आर बाल्की ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट को लेकर डियर जिंदगी का निर्माण किया था. फिल्म डियर जिंदगी ने भी बॉक्सऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अच्छा रिसपोंस मिला था.
अय्यारी के ट्रेलर में दिखा मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार आर्मी लुक
Photos: अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज से पहले राधिका आप्टे का नाइटी में दिखा बेहद बोल्ड और हॉट अवतार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…