Padman film review: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मेहनत क्या लाएगी रंग, जानने के लिए पढ़ें ‘पैडमैन’ फिल्म रिव्यू

आर.बाल्की निर्देशित पैडमैन रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी पर आधारित है. जिसका फिल्म में किरदार अक्षय कुमार ने बखुबी निभाया है. अरुणाचलम मुरुगनाथनम ने पैड बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे महिलाओं को कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए. पैडमैन के जरिये आर.बाल्की, मुरुगनाथनम की कहानी को अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग के साथ सामने लाए हैं. फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर का अभिनय की शानदार है.

Advertisement
Padman film review: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मेहनत क्या लाएगी रंग, जानने के लिए पढ़ें ‘पैडमैन’ फिल्म रिव्यू

Aanchal Pandey

  • February 9, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कई प्रचार और प्रमोशन के बाद आखिरकार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. आर.बाल्की निर्देशित पैडमैन रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी पर आधारित है. जिसका फिल्म में किरदार अक्षय कुमार ने बखुबी निभाया है. अरुणाचलम मुरुगनाथनम ने पैड बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे महिलाओं को कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए. पैडमैन के जरिये आर.बाल्की अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी को अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग के साथ सामने लाए हैं. अरुणाचलम मुरुगनाथनम कोयंबटूर के एक सोशल एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने भारत में महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने की शुरुआत की. इसे लेकर उनका काफी विरोध हुआ, कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर वह अपने काम में जुटे रहे. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी बनीं राधिका आप्टे और उनके बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखाई गई है. दोनों की जुगलबंदी ने फिल्म को और भी खूबसूरत बना दिया है.

फिल्म का पहला भाग बांधे रखता है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह लक्ष्मीकांत चौहान कम कीमत वाले सैनिटरी पैड्स को बनाते हैं और कैसे उनके गांव के लोग उनके इस काम को गलत समझ लेते हैं. लेकिन फिल्म का दूसरा हिस्सा फिल्म को उस स्तर पर लेकर जाता है, जिसकी उससे उम्मीद थी. खासतौर पर जब पैडमैन अक्षय कुमार यूनाइटेड नेशन में स्पीच देते हैं, उसे देखना और सुनना बेहतरीन अनुभव देता है. अमित त्रिवेदी के संगीत ने भी फिल्म को मजबूती दी है. पैड बनाने की प्रक्रिया को जिस तरह दिखाया गया है, उसमें सिनेमेटोग्राफी का भी अहम रोल नजर आता है.

सोनम कपूर की एंट्री फिल्म में काफी देर से होती है, लेकिन वो अपनी मौजूदगी काफी खूबसूरती से दर्ज कराती हैं. मोटे तौर पर देखा जाए, तो ये फिल्म पूरी तरह अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म है. फिल्म धीरे धीरे आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है और वहां लाकर छोड़ती है, जहां आप घर खाली हाथ नहीं लौटते.एक अलग हटकर विषय पर कहानी कहना अपने आप ही चुनौती है. इस चुनौती को पार करते हुए फिल्म जिस तरह का मैसेज देती है, उसके हिसाब से इसे औसत से थोड़ा ऊपर कहा जाना जरूरी है. ट्विंकल खन्ना ने इस फिल्म को प्रोड्स किया है और बतौर निर्माता ये उनकी ये पहली फिल्म है जिसमें कहा जाए तो उन्होंने पूरी जान डाल दी है.

स्टार: 4

Padman Movie Box Office Collection Prediction: अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, पहले दिन कमा सकती 35 से 40 करोड़

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी सफर की इन तस्वीरों के जरिए शेयर की ये झलकियां

 

 

Tags

Advertisement