Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पैडमैन’ प्रमोशन: अक्षय कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहराया ABVP का झंडा

‘पैडमैन’ प्रमोशन: अक्षय कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहराया ABVP का झंडा

अक्षय कुमार इनदिनों फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. इस बीच अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे. 'पैडमैन' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार बीजेपी यानि भापजा की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा भी फहराते हुए नजर आए. बता दें कि अक्षय कुमार की पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मौजूद हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार ABVP
  • January 23, 2018 12:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. अक्षय कुमार की पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे. इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार बीजेपी यानि भापजा की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा भी फहराते हुए नजर आए.

दरअसल, अक्षय कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान वुमन मैराथन का समर्थन किया. अक्षय कुमार ने इस दौरान की तस्वीरें अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर की है. इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपने हाथों में भाजपा की स्टूडेंट विंग एबीवीपी का झंड़ा पकड़े और उसे लहराते हुए नजर आ रहे हैं.

ABVP का झंडा लहराते हुए वाली तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है ये महिलाएं ‘महिला सशक्त‍ीकरण’ को आगे बढ़ा रही हैं अक्षय ने आजे यह भी लिखा कि ये महिलाएं इसके साथ ही टैक्स फ्री सेनिटरी पैड के लिए दौड़ रही हैं. फिऱ क्या था अक्षय कुमार की इस ट्विट के बाद रिट्वीट्स का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ यूजर्स ने अक्षय की जमकर तारीफ की तो कईयों ने अक्षय की इस ट्वीट पर सवाल खड़े किए.

बता दें कि पैडमैन पहले 25 जनवरी को रिलीज हो रही थी, लेकिन संजय लीला भंसाली के अनुरोध के बाद अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मौजूद हैं. वहीं अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं.

‘सेनेटरी पैड्स पर टैक्स, वायग्रा पर नहीं’ इस सवाल पर ट्विंकल खन्ना ने दिया विवादित बयान, लोगों ने सुनाई खरी-खरी

पैडमैन हीरो अक्षय कुमार ने पहने ऐसे जूते जिसे पहनकर अक्षय के पैर जमीन पर नहीं रूक रहे! यकीन न हो तो ये देखिए सबूत

Tags

Advertisement