मुंबई. अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज हो गई. अपने परिवार,दोस्तों और बी-टाउन इंडस्ट्री के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसके बाद सभी सेलेब्स ने अक्षय की फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट्स कर पैडमैन की तारीफ की है. करण जौहर, रितेश देशमुख, मनीष पॉल, फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, टॉयलेट एक कथा फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अन्य बी-टाउन स्टार्स ने पैडमैन को अच्छे रिव्यू से पास किया. तरण आर्दश ने भी फिल्म को वन वर्ड रिव्यू दिया है. तरण आर्दश ने पैडमैन को विनर बोला है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म में पैड का इस्तेमाल करना और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की रियल लाइफ की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन बनाई थी. मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन बनाई जो सैनेटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में महिलाओं को मुहैया करती थी. उनको इस आविष्कार के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया था. ट्विंकल खन्ना इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद में इस बात का भी जिक्र किया हुआ है.
फिल्म पैडमैन का ट्रेलर और गाने पहले ही म्यूजिक लवर्स की जुबां पर है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों के बीच अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अपनी फिल्म पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ही कई देशों में माहवारी से जुड़े सभी प्रकार के भ्रम अब दूर हो रहे हैं और जागरूकता फैल रही है. यह सब कमाल अक्षय कुमार के एक फैसले का ही हैं. उन्होंने महिलाओं से जुड़ी माहवारी या पीरियड्स को बड़े पर्दे पर लाने का सोचा. राधिका आप्टे और सोनम कपूर के साथ अक्षय कुमार की कैमिस्ट्री काफी तगड़ी है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…