नई दिल्ली: शुक्रवार यानी 9 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज हो गई. इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से लेकर राधिका आप्टे सोनम कपूर और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने जमकर प्रचार किया. हालांकि फिल्म जिस मुद्दे पर बनीं है वो सभी को पसंद आ रहा हैं. बॉक्स ऑफिस पर पैडमैन का पहला दिन अच्छा रहा लेकिन ट्रेड पंडितों के अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले दिन कमाई करने में असफल रही. पैडमैन ने शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि उम्मीद की गई थी ये फिल्म पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपए की कमाई करेगी. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन की कमाई ट्वीट के जरिए बताई है.
आर.बाल्की निर्देशित पैडमैन रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी पर आधारित है. जिसका फिल्म में किरदार अक्षय कुमार ने बखुबी निभाया है. अरुणाचलम मुरुगनाथनम ने पैड बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे महिलाओं को कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए. पैडमैन के जरिये आर.बाल्की अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी को अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग के साथ सामने लाए हैं.
अरुणाचलम मुरुगनाथनम कोयंबटूर के एक सोशल एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने भारत में महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने की शुरुआत की. इसे लेकर उनका काफी विरोध हुआ, कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर वह अपने काम में जुटे रहे. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी बनीं राधिका आप्टे और उनके बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखाई गई है. दोनों की जुगलबंदी ने फिल्म को और भी खूबसूरत बना दिया है. सोनम कपूर की एंट्री फिल्म में काफी देर से होती है, लेकिन वो अपनी मौजूदगी काफी खूबसूरती से दर्ज कराती हैं.
आपको बता दें फिल्म को बनाने में कुछ 70 करोड़ का खर्चा आया है जिसमें प्रिंट, प्रचार और अक्षय कुमार की सेलेरी भी शामिल है. फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 55 करोड़ रुपए है वहीं प्रिट और प्रचार पर 15 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. वर्डवाइड फिल्म 3350 स्क्रीन पर नजर आ रही है वहीं भारत में ये फिल्म 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. खैर अब देखना होगा शनिवार और रविवार फिल्म के कलेक्शन के लिए कैसा साबित होता है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…