अक्षय कुमार राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानि शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि शनिवार को पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 13.68 करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के झोली में करीब 16 करोड़ रुपए आए और सोमवार को फिल्म ने 5.87 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई 6.12 करोड़ रुपए रही. इस तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ ने पांच दिनों में कुल 52.04 करोड़ रु का कलेक्शन अभी तक कर चुकी है.
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन यानी की शुक्रवार को धीमी शुरुआत के साथ कमाई की लेकिन शनिवार और रविवार फिल्म ने जमकर कमाई कर ली. वहीं सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने ठीक ठाक कमाई कर ली. इन पांच दिनों में फिल्म की कमाई 50 करोड़ पार कर गई है. आपको निर्देशक आर. बाल्कि की फिल्म ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सोनम कपूर ने भी अहम रोल अदा किया है.
पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानि शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि शनिवार को पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 13.68 करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के झोली में करीब 16 करोड़ रुपए आए और सोमवार को फिल्म ने 5.87 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई 6.12 करोड़ रुपए रही. इस तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ ने पांच दिनों में कुल 52.04 करोड़ रु. का कलेक्शन अभी तक कर चुकी है.
#PadMan crosses ₹ 50 cr mark… Fri 10.26 cr, Sat 13.68 cr, Sun 16.11 cr, Mon 5.87 cr, Tue 6.12 cr. Total: ₹ 52.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
आपको बता दें फिल्म को बनाने में कुछ 70 करोड़ का खर्चा आया है जिसमें प्रिंट, प्रचार और अक्षय कुमार की सेलेरी भी शामिल है. फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 55 करोड़ रुपए है वहीं प्रिट और प्रचार पर 15 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. वर्डवाइड फिल्म 3350 स्क्रीन पर नजर आ रही है वहीं भारत में ये फिल्म 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.
हाउसफुल 4 अगले साल दिवाली के मौके पर करेगी धमाल, हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार