मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी यानि शुक्रवार को ही रिलीज हो गई है. ‘पैडमैन’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. पैडमैन के लिए अक्षय कुमार से लेकर राधिका आप्टे, सोनम कपूर और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने जमकर प्रचार किया और इसी का नतीजा है कि पैडमैन रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ शुरुआती तीन दिनों में 40 करोड़ रुपए कमा चुकी है, जिनमें दो वीकेंड भी शामिल है.
‘पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानि शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि शनिवार को पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 13.68 करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के झोली में करीब 16 करोंड़ रुपए आए. इस तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का कलेक्शन शुरुआती तीन दिनों में यानि रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 40 करोड़ रु. हो चुका है.
आर.बाल्की निर्देशित पैडमैन रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी पर आधारित है. जिसका फिल्म में किरदार अक्षय कुमार ने बखुबी निभाया है. अरुणाचलम मुरुगनाथनम ने पैड बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे महिलाओं को कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए. पैडमैन के जरिये आर.बाल्की अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी को अक्षय कुमार की बेहतरीन एक्टिंग के साथ सामने लाए हैं.
आपको बता दें फिल्म को बनाने में कुछ 70 करोड़ का खर्चा आया है जिसमें प्रिंट, प्रचार और अक्षय कुमार की सेलेरी भी शामिल है. फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 55 करोड़ रुपए है वहीं प्रिट और प्रचार पर 15 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. वर्डवाइड फिल्म 3350 स्क्रीन पर नजर आ रही है वहीं भारत में ये फिल्म 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. खैर अब देखना होगा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन वीकेंड के दूसरे दिन यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
अक्षय कुमार की PadMan पाकिस्तान में बैन, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बताया अपनी संस्कृति के खिलाफ
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…