Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जानिए कैसे साइकिल को नीलाम कर ‘पैडमैन’ हीरो अक्षय कुमार अब करेंगे जरूरतमंद महिलाओं की मदद

जानिए कैसे साइकिल को नीलाम कर ‘पैडमैन’ हीरो अक्षय कुमार अब करेंगे जरूरतमंद महिलाओं की मदद

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन अरुनाचलम मुरुगनानथम के सामाजिक योगदान पर आधारित है. फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने अरुनाचलम मुरुगनानथम की साइकिल को नीलाम करने का फैसला लिया है. इसके पीछे अक्षय कुमार की मंशा कुछ और नहीं बल्कि महावारी और महिलाओं की स्वच्छता पर महिलाओं की मदद करना है. अक्षय कुमार साइकिल को बेचकर पैसों को एक एनजीओ को देंगे. फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Akshay kumar padman
  • January 20, 2018 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं. फिल्म के हीरो अक्षय कुमार वाक्य में ही बॉलीवुड के हीरो हैं. अक्षय अक्सर लोगों की मदद करते और सामाजिक मुद्दों से प्रेरित होकर अपनी फिल्मों का निर्माण करते हैं. इसी राह में अक्षय कुमार ने एक फैसला लिया है जिससे कई महिलाओं को लाभ पहुंचेगा. खिलाड़ी अक्षय कुमार ने महिलाओं की मदद करने का एक और तरीका निकाला है. फिल्म पैडमैन अरुनाचलम मुरुगनानथम से प्रेरित है. अरुनाचलम मुरुगनानथम जहां भी जाते हैं वहां साइकिल से जाते हैं अक्षय कुमार ने भी फिल्म में साइकिल पर कई सीन शूट किये हैं. अक्षय कुमार अब इसी साइकिल को नीलाम करने का निर्णय लिया हैं और इससे प्राप्त होने वाली राशि को ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ नाम के गैर सरकारी संगठन को देंगे.

अक्षय कुमार ने एनजीओ ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ को साइकिल नीलाम करने से मिलने वाली राशि दे देंगे. ये एनजीओ महिला स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काम करता है. ये संगठन इतना बड़ा है कि ये देश के 101 गांवों के लिये काम करता है. एनजीओ महिलाओं के जिंदगी बदलने का लगातार प्रयास कर रहा है जिससे इम्प्रेस होकर अक्षय कुमार और फिल्म पैडमैन की प्रड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने मदद करने का फैसला लिया है.

गौरतल है कि फिल्म पैडमैल और संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को क्लैश हो रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार ने अपनी रिलीज डेट बदलकर 9 फरवरी कर दी है. जिसके बाद पद्मावत फिल्म के तीनों स्टार शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने अक्षय कुमार का धन्यवाद दिया.

पद्मावत के लिए अक्षय कुमार ने बढ़ाई पैडमेन की रिलीज डेट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने इस खास अंदाज में किया शुक्रिया 

पद्मावत से नहीं टकराएगी पैडमैन की रिलीज, अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने किया ये ऐलान

Tags

Advertisement