Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार फिल्म पैडमैन गाना हूबहू : अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन का तीसरा गाना हूबहू रिलीज, इस बार सोनम कपूर के साथ नजर आए अक्षय

अक्षय कुमार फिल्म पैडमैन गाना हूबहू : अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन का तीसरा गाना हूबहू रिलीज, इस बार सोनम कपूर के साथ नजर आए अक्षय

Padman Song Hu Ba Hu: अक्षय कुमार सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'पैडमैन' का तीसरा गाना रिलीज हूबहू रिलीज हो गया है. 'हूबहू' सॉन्ग सोनम कपूर और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. हूबहू गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमित त्रिवेदी ने गया है. हूबहू गाने के बोल 'जब एक हो राहें और एक ही हो मंजिल, मिल ही जाते है सफर में ऐसे लोग जो होते है हूबहू' को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Padman Song Hu Ba Hu
  • January 4, 2018 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. पैडमैन सॉन्ग ‘हूबहू’ अक्षय कुमार और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. फिल्म पैडमैन को आर बाल्की ने डॉयरेक्ट किया है. 26 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है. हूबहू गाने को अमित त्रिवेदी ने गया है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

हूबहू गाने को लेकर अब इतंजार खत्म हो चुका है. क्योंकि हूबहू गाना रिलीज हो गया है. हूबहू गाने के बोल ‘जब एक हो राहें और एक ही हो मंजिल, मिल ही जाते है सफर में ऐसे लोग जो होते है हूबहू’ सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म सोनम कपूर अक्षय कुमार की दोस्त का किरदार निभा रही है. फिल्म सोनम अक्षय की मदद करती नरज आएंगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में है.

बता दें फिल्म पैडमैन आर बाल्की के निर्देशन में बनी हैं. आर बाल्की को बॉलीवुड में दिग्गज डॉयरेक्टरों में से एक है. जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट और मैसेज देने वाली फिल्में बनाई हैं. आर बाल्की ने पा, इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ, चीनी कम और का एंड की जैसे फिल्मों का निर्माण किया है. पैडमैन से पहले आर बाल्की ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट को लेकर डियर जिंदगी का निर्माण किया था. फिल्म डियर जिंदगी ने भी बॉक्सऑफिस पर काफी हिट हुईं थी.

Video: सोनम कपूर और राधिका आप्टे नहीं दे पाई पैडमेन के सुपर हीरो अक्षय कुमार के इन सवालों का जवाब

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म पैडमैन के तीसरे गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज

Tags

Advertisement