Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैडमैन हीरो अक्षय कुमार ने पहने ऐसे जूते जिसे पहनकर अक्षय के पैर जमीन पर नहीं रूक रहे! यकीन न हो तो ये देखिए सबूत

पैडमैन हीरो अक्षय कुमार ने पहने ऐसे जूते जिसे पहनकर अक्षय के पैर जमीन पर नहीं रूक रहे! यकीन न हो तो ये देखिए सबूत

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होगी. इस सिलसिले में अक्षय दिल्ली में प्रमोशन के लिए आए. अक्षय कुमार को दिल्ली अपने दोस्त के द्वारा बेहतरीन जूते गिफ्ट किए हैं. जिस पर पैडमैन लिखा है. इन जूतों को पहनकर अक्षय ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है. इस फोटो को उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं.

Advertisement
akshay kumar padman photo
  • January 22, 2018 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रोमेशन के चलते सोमवार को अक्षय कुमार दिल्ली अपने पैदाइशी शहर में आए. जहां उन्हें ऐसा तोहफा मिला है जिसके बाद वो खुशी से झूम उठे हैं. जी हां, दिमाग पर इतना तनाव मत डालिए.. दरअसल अक्षय कुमार को दिल्ली में उनके किसी दोस्त ने शोज गिफ्ट किये हैं. ऐसे शूज जिन्हें पाकर अक्षय कुमार के पैर जमीन पर नहीं रूक रहे हैं.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अक्षय कुमार ने पैडमैन लिखे शब्दों वाले शूज पहने हैं. इन जूतों को पहनकर अक्षय कुमार खुशी से झूम उठे. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे दोस्त के द्वारा मुझे ये जूते गिफ्ट किये गये. ये वाक्य में ही बहुत खूबसूरत गिफ्ट है. अक्षय कुमार की ये फोटो बहुत दिलचस्प है. फोटो में ब्लैक कलर के पैडमैन लिखे जूते पहने हुए हैं. अक्षय कुमार की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

बता दें पैडमैन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती इसी दिन क्लैश हो रही थी. जिसके बाद संजय लीला भंसाली की रिक्वेस्ट के बाद अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रिलीज डेट को बदल लिया. जिसके बाद पद्मावत फिल्म के तीनों स्टार दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह ने अक्षय कुमार को पर्सनिली थैंक्स कहा था. अब अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ट्विंकल खन्ना ने दिखाई पैडमैन सेनेटरी नैपकिन को हाथ में लिए मलाला युसूफजई के साथ खिंचवाई फोटो

दत्त बायोपिक की शूटिंग खत्म, रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी और सोनम कपूर की देखिए सेट से ये बेहतरीन फोटो

Tags

Advertisement