मुंबई: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो गई है. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. पद्मावत में भले ही रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं लेकिन रणवीर के किरदार और उनके अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह के अभिनय की जमकर सराहना की जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर कपूर ने फिल्म में खिलजी के किरदार को अपनाने के लिए कितनी मेहनत की है. रणवीर सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाने क्या-क्या करना पड़ा है.
अंग्रेजी वेबसाइओट इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि वो ‘पद्मावत’ की रिलीज के बाद अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में भी मिल रहे खुद सकारात्मक रिस्पॉन्स के काफी खुश हैं. रणवीर ने कहा कि ऑडियंस की तरफ से अभिनय के लिए बेहिसाब प्यार मिले यह बहुत कम देखने को मिलता है. इसके लिए वो शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बाद रणवीर सिंह ने आगे बताया कि वो अलाउद्दीन खिलजी के सीरियल किरदार से भावात्मक तरह से जुड़ने के लिए एक अंधेरी जगह में चले गए थे.
रणवीर सिंह ने आगे खुलासा करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने खुद को अपने गौरेगांव वाले फ्लैट में 21 दिनों तक के लिए बंद कर लिया था. रणवीर ने बताया कि उन्होंने पूरी तरह से खुद को बाहरी दुनिया से अलग कर लिया था. रणवीर ने आगे यह भी कहा कि इतना सबकुछ करने के बावजूद भी वो अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को उस हद नहीं अपनाए पाए जिस हद तक खिलजी का नजरिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी आवाज, शारिरीक क्षमता और खिलजी की चाल पर और भी काम करना शुरु कर दिया.
बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह ने खुद को बाजीराव मस्तानी फिल्म के दौरान एक होटल के कमरे मे ं21 दिनों तक के लिए बंद किया था. रणवीर सिंह ने उस वक्त बाजीराव के किरदार की तैयारी के लिए खुद को बंद किया था.
दीपिका पादुकोण की सगाई को लेकर बहन अनीषा ने किया बड़ा खुलासा, फैंस को लग सकता है झटका
‘सिम्बा’ में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे रणवीर कपूर!
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…