25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और सभी एक्टर्स की भी काफी तारीफ हो रही है. तो भला अदिति राव हैदरी को कैसे भूल सकते हैं .अदिति ने फिल्म पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी मेहरून्निसां का किरदार निभाया हैं. जिसको बहुत पसंद किया जा रहा है.
मुंबई. संजय लीला भंसाली कि फिल्म ‘पद्मावत’ महीनों विवाद में रहने के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो ही गई. फिल्म पद्मावत को लोग काफी पसंद भी कर रहे है. तो इक तरफ जहा इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को उनके अभिनय के लिए सहारा जा रहा है. वहीं इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की बीवी मेहरूनिसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की काफी तारीफ हो रही है. उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. इस बीच अदिति राव हैदरी के लिए दूसरी बार Good News आ गई है. वह मणिरत्नम की अगली फिल्म में जल्द ही नजर आने वाली है. यह मणिरत्नम के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी.
अदिति राव हैदरी इससे पहले 2017 में मणिरत्नम की फिल्म ‘काटरू वेलईदई’ में नजर आई थीं. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. मणिरत्नम के साथ अदिति राव हैदरी की अगली फिल्म के बारे में फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने जानकारी दी है. रमेश बाला ने ट्वीट किया हैः “काटरू वेलईदई के बाद एक बार फिर मणि रत्नम ने अपनी नई मल्टीस्टारर फिल्म के लिए अदिति राव हैदरी को साइन किया है. एक बार फिर दोनों के साथ आने से बेहतरीन काम देखने को मिलेगा.”
After #KaatruVeliyidai , @aditiraohydari signs one more Ace Dir #ManiRatnam movie.. His new Multi-starer.. One can expect some quality work from their collaboration again.. 👍 pic.twitter.com/KzxErC2oEv
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2018
दिलचस्प यह है कि ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह की पहली बेगम की भूमिका अदिति राव हैदरी ने निभाई थी. इस फिल्म में मेहरून्निसां का रोल निभा रहीं अदिति राव हैदरी का नाम जया बच्चन ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सुझाया था. अदिति राव हैदरी का कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि जया बच्चन ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली को उनके नाम की सिफारिश की.
स्वरा भास्कर के सपोर्ट में रघु राम ,मिनी माथुर और श्रुति सेठ जैसे कलाकार उतरें;