मुंबई. संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत तमाम विवादों के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. जबरदस्त विरोध के बाद संजय लीला भंसाली और फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नए नए तरीके आजमा रहे है.फिल्म मेकर्स ने इसे ऑफिशियल रिलीज 25 जनवरी से पहले 24 जनवरी यानी एक दिन पहले रिलीज करने का प्लान बनाया है. हालांकि, 24 तारीख को इसके कुछ शोज के ही प्रीव्यू होंगे. फिल्म मेकर्स देशभर के सिनेमाघरों में 24 जनवरी को इसका पेड प्रीव्यू रखेंगे.
24 जनवरी को शेड्यूल की गई फिल्मों के बदले मेकर्स उसकी जगह ‘पद्मावत’ को थिएटर्स में स्क्रीन करवाएंगे. पद्मावत’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स 24 जनवरी की रात 9.30 बजे स्क्रीन होने वाले शोज का भुगतान करके उसकी जगह ‘पद्मावत’ को स्क्रीन करेंगे. इस दिन देशभर के सभी थिएटर्स में सिर्फ एक ही शो को दिखाया जाएगा. फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से ‘पद्मावत’ को देखने के बाद अगर लोग पॉजिटिव रिस्पोंस देंगे तो वो मेकर्स के लिए फायदेमंद होगा.
ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को लेकर चल रही अफवाह को गलत साबित करने के लिए मेकर्स ने ये फैसला किया है. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. इससे पहले सेंसर बोर्ड ने पांच बदलाव के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी थी. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन ने करणी सेना को एक पत्र में फिल्म देखने के लिए आमंत्रण भेजा था. इस पत्र में यह भी लिखा गया कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई दृश्य नहीं है जिसे करणी सेना ने ठुकरा दिया था.
बदल गया पद्मावत का घूमर गाना, अब नहीं दिख रही है दीपिका पादुकोण की कमर
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…