संजय लीला द्वारा निर्देशित पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई. रणवीर के इस किरदार की तारीफ हर तरफ की जा रही है. रणवीर को बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन से हाल ही में एक लेटर मिला है जिसके बाद वो बेहद खुश हैं. रणवीर ने अमिताभ बच्चन से मिले नोट और फूलों की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मुंबई. पद्मावत फिल्म में नेगेटिव रोल अदा करने वाले रणवीर सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है उनके साथ शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आए. रणवीर सिंह इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. रणवीर को बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन से हाल ही में एक लेटर मिला है जिसके बाद वो बेहद खुश हैं.
रणबीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से अमिताभ बच्चन के द्वारा मिले नोट और फूलों के गुलदस्ते की फोटो शेयर की है. इस फोटो पर रणवीर सिंह ने लिखते हैं कि मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया. इस नोट पर अमिताभ का नाम लिखा है और 29 जनवरी 2018 की तारीख दिख रही है. ये नोट बॉलीवुड के शहंशाह ने रणवीर को उनके शानदार किरदार निभाने के लिए दिया है. बता दें अमिताभ बच्चन इससे पहले भी कई स्टार्स को अपने हाथ से लिखा नोट और फूल उपहार में दे चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/Bei6Yb5BqPK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है. इस किरदार को निभाने के लिए रणवीर को सभी जगह काफी तारीफ हो रही है. बतौर एक्टर रणवीर ने पहली बार किसी फिल्म में नेगेटिव रोल अदा किया है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई है.
संजय लीला भंसाली की मुश्किलें नहीं हुई कम, फिल्म पद्मावत मलेशिया में हुई बैन
दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित, दीपिका के छलके आंसू