मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज होने में केवल 4 दिन ही बाकी रह गए है लेकिन करणी सेना का फिल्म को लेकर विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. करणी सेना लगातार फिल्म के विरोध में तोड़फोड़ और मार पिटाई पर उतर आई है. इनके इसी विरोध और तोड़फोड़ का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. पद्मावत फैंस करणी सेना से अपील कर रहें है कि वो सिनेप्लैक्स में मिलने वाले पॉपकॉर्न को 200 रूपये में बचने वाले को जा के ठोंक दे तो पार्किंग के 50 रुपए वसूलने वालें की टांगे तोड़ने के लिए बोल रहे हैं.
करणी सेना के विरोध प्रर्दशन और उनके द्वारा की जा रही तोड़फोड़ वाला मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि. हाल ही में करणी सेना ने सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी को भी धमकी दी थी कि जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. बता दें कि, करणी सेना ने प्रसून जोशी को जयपुर साहित्य उत्सव के दौरान जयपुर नहीं आने की धमकी दी है. सेना ने धमकी दी है कि अगर वह जयपुर आएंगे तो वह ‘बुरी तरह पीटे’ जाएंगे. इसके चलते प्रसून जोशी को अब z सिक्योरिटी मिलेगी. बता दें कि, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि फिल्म को रिलीज करने वालों और फिल्म के समर्थन में कुछ भी बोलने वालों को जयपुर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करने से वे लोग संतुष्ट नहीं हैं. वे फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध चाहते हैं. यहां देखे वो वायरल मैसेज-
OMG रणवीर सिंह के बारे में बहन के सामने ये क्या बोल गईं दीपिका पादुकोण
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में कुरुक्षेत्र के एक मॉल में तोड़फोड़, फायरिंग
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…