Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: दीपिका पादुकोण के इस ट्रेडिशनल लुक के आगे भूल जाएंगे रानी पद्मावती अवतार

Photos: दीपिका पादुकोण के इस ट्रेडिशनल लुक के आगे भूल जाएंगे रानी पद्मावती अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं अब उनका एक नया फोटोशूट सुर्खियों में है. यह फोटोशूट उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लिए करवाया है. इसमें दीपिका बेहद अलग लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस बार ट्रेडिशनल अवतार लिया हुआ है. दीपिका के इस नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
Deepika padukone photoshoot
  • February 5, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. दीपिका पादुकोण की विवादित फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.बता दे फिल्म पद्मावत को विदेशों में भी लोग बहुत पसंद कर रहे है.और इस फिल्म में रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्टिंग के तो सभी कायल हो गये है. ऐसे में एक तरफ फिल्म को मिल रही अपार सफलता और दूसरी तरफ शानदार एक्टिंग के लिए मिल रही खासा तारीफ से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बहुत खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने VOGUE मैगजीन के लिए हैप्पी फोटोशूट करवाया था. जिसमें दीपिका पादुकोण हैप्पी मोड में नजर आयी थी. दीपिका हैप्पी मोड वाली तस्वीरों को काफी पसंद भी किया गया था.अब दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर सब्यसाची के लिए ट्रैडिशनल लुक में फोटोशूट कराया है. जिसमें वह खूबसूरती की मिसाल लग रही हैं.

सब्यसाची ने दीपिका पादुकोण की इन फोटोज को शेयर करके लिखा कि 70 और 80 के दशक दौरान वह बंगाल में पले बड़े.उन्होंने अपनी मॉम और उनकी सहेलियों को कई घंटो तक साड़ियो पर कड़ाई और बुनाई करते देखा है. वह लोग अक्सर साड़ियो पर फूल और ऐसी मनमोहक डिजाइन्स बनाया करते थे. इन साड़ियो की स्टाइल उनके स्टाइल से मेल खाती है. यह उनके लिए ट्रिब्यूट है. सब्यसाची की मां और उनके बंगाल आर्ट स्कूल की सहेलियों के पास जब इतने ज्यादा रिसोर्सेज नहीं थे तब वह अक्सर अपनी काल्पनिकता के साथ इसे डिजाइन करते थे. 

इस फोटोशूट में दीपिका पादुकोण का रॉयल रूप नजर आ रहा है. दीपिका पादुकोण ने फोटोशूट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लिए लिया है. सब्यसाची ने ही दीपिका के इस ट्रेडिशनल फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.

यह फोटोशूट डिजाइनर सब्यसाची के न्यू वेंचर के लिए है, जो कि एक पॉपुलर पेंट ब्रैंड का हिस्सा है. फोटोशूट के लिए उन्होंने बंगाल के आर्टिस्टिक एरा को रिप्रेजेंट किया है.

तस्वीरों में पद्मावत एक्ट्रेस स्टनिंग ब्यूटी लग रही है. दीपिका का लुक काफी इंस्पायरिंग है. फोटो में उन्होंने राजस्थानी मांग टीका पहना है.

दीपिका ने खूबसूरत ऑर्गांजा साड़ियां पहनी हैं. जिसे उन्होंने कुंदन ज्वैलरी के साथ मैच किया है.

दीपिका की इस स्टनिंग ब्यूटी को आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. सब्यसाची ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- ‘उन्होंने इस तरह के कलेक्शन की प्रेणना अपनी माँ से ली और इस फोटोशूट में उनकी कल्पना ही नजर आ रही है.’ सोशल मीडिया पर दीपिका के इन फोटोज को लाखो फैंस पसंद कर रहे है.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का इंडियन ट्रेडिशनल लुक में कोई सानी नहीं है. आप भी ये तस्वीरें देख उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे.

पद्मावत के लिए रणवीर सिंह के बाद दीपिका पादुकोण को मिला पहला अवार्ड, एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को कहा शुक्रिया

Video: सपना चौधरी के गानें तेरी आंख्या का यो काजल  पर अगर  पद्मावत के रणवीर सिंह करते डांस तो कुछ ऐसा होता धमाल

Tags

Advertisement