नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर करणी सेना ने जमकर हंगामा किया और अब भी उसका फिल्म को लेकर विरोध जारी है, लेकिन इन सब के बावजूद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के फैंस पद्मावत देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की, इतना ही ने देश में तो पद्मावत.
ट्रेड एनलिस्ट तरण ने ट्वीट कर बताया है कि यूके में फिल्म ने दो दिन में 2.34 करोड़ रूपए की कमाई की है. वहीं जर्मनी में फिल्म ने52.45 लाख रूपए कमाए. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 4.66 करोड़ रूपए की कमाई की और न्यूजीलैंड में फिल्म ने दो दिन में 76.10 लाख रूपए की कमाई की. इस तरह से कहा जा सकता है कि रणवीर सिंद दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का डंका देश ही नहीं विदेशों में गूंज रहा है.
बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की पद्मावत तीसरी फिल्म है इससे पहले रामलीला और बाजीराव मस्तानी में भी ये जोड़ी नजर आ चुकी है. पद्मावत में रणवीर सिंह ने जहां अलाउद्दीन खिलजी की जबरदस्त भूमिका निभाई है तो वहीं रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल प्ले किया है. फिल्म देखने वाले फिल्म की कहानी के साथ साथ इन कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब देखना होगा की भंसाली की पद्मावत आगे और कितना धमाल मचाती है.
हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज, लव, सेक्स और धोखा पर आधारित है उर्वशी रौतेला की ये फिल्
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…