दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की. शुक्रवार का दिन भी फिल्म के लिए अच्छा रहा, फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की, इतना ही ने देश में तो पद्मावत जमकर कमाई कर रही है, विदेशी बॉक्स ऑफिस फिल्म का डंका बज रहा है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर करणी सेना ने जमकर हंगामा किया और अब भी उसका फिल्म को लेकर विरोध जारी है, लेकिन इन सब के बावजूद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के फैंस पद्मावत देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की, इतना ही ने देश में तो पद्मावत.
ट्रेड एनलिस्ट तरण ने ट्वीट कर बताया है कि यूके में फिल्म ने दो दिन में 2.34 करोड़ रूपए की कमाई की है. वहीं जर्मनी में फिल्म ने52.45 लाख रूपए कमाए. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 4.66 करोड़ रूपए की कमाई की और न्यूजीलैंड में फिल्म ने दो दिन में 76.10 लाख रूपए की कमाई की. इस तरह से कहा जा सकता है कि रणवीर सिंद दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का डंका देश ही नहीं विदेशों में गूंज रहा है.
बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की पद्मावत तीसरी फिल्म है इससे पहले रामलीला और बाजीराव मस्तानी में भी ये जोड़ी नजर आ चुकी है. पद्मावत में रणवीर सिंह ने जहां अलाउद्दीन खिलजी की जबरदस्त भूमिका निभाई है तो वहीं रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल प्ले किया है. फिल्म देखने वाले फिल्म की कहानी के साथ साथ इन कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब देखना होगा की भंसाली की पद्मावत आगे और कितना धमाल मचाती है.
#Padmaavat has a HUMONGOUS Day 2… Had it been a smooth release [some states are not screening the film], the all-India biz would’ve touched ₹ 40 cr… Wed 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr. Total: ₹ 56 cr. India biz… SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2018
#Padmaavat
UK
Thu £ 115,710
Fri £ 143,642 [some locations yet to be updated]
Total: £ 259,352 [₹ 2.34 cr]@Rentrak#Padmaavat
GERMANY
Thu € 66,364
Fri biz yet to be updated.
Total: € 66,364 [₹ 52.45 lakhs]@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2018
#Padmaavat
AUSTRALIA
Thu A$ 363,973
Fri A$ 537,530
Total: A$ 901,503 [₹ 4.65 cr]@Rentrak#Padmaavat
NEW ZEALAND
Thu NZ$ 64,265
Fri NZ$ 98,460
Total: NZ$ 162,725 [₹ 76.10 lakhs]@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2018
हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज, लव, सेक्स और धोखा पर आधारित है उर्वशी रौतेला की ये फिल्