संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने सोमवार तक 129 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, वहीं मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपए रही. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर सराहना हो रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का करणी सेना अब भी विरोध कर रही है. इन सब के बावजूद पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. सोमवार तक फिल्म की झोली में 129 करोड़ रुपए आ गए थे, वहीं मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपए रही रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनय की जमकर सराहना हो रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. मंगलवार तक फिल्म की कुछ कमाई 143 करोड़ रही.
बता दें पद्मावत ने बुधवार को पेड प्रीव्यू के जरिए 5 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं गुरूवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए कमाए, शुक्रवार को 27 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 31 करोड़ रुपए कमाए, वहीं सोमवार की कमाई 15 करोड़ रुपए रही और मंगलवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने अभी तक 143 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर कमाई कर ही रही है, विदेशों में भी पद्मावत का जादू बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ कर बोल रहा है.
इसी के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी. फिल्म की कहानी के साथ साथ फिल्म का भव्य सेट गाने और सभी का अभिनय दमदार है. रणवीर सिंह के फैंस को उनके अलाउद्दीन खिलजी के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण ने भी रानी पद्मावती के किरदार में जान फूंक दी है और शाहिद कपूर का राजा रतन सिंह का किरदार भी बेहतरीन है. अब देखना होगा फिल्म अपने पहले हफ्ते में कमाई का कौन का आंकड़ा छूती है.