Deepika Padukone Poem: पद्मावत फिल्म में रानी का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण आजकल अपनी जिंदगी की पिछले पन्नों को पलट कर देख रही हैं. दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर सातंवी क्लास की कविता शेयर की है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
मुंबई: दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म पद्मावत के लिए चर्चा में छाई हुई हैं. इस बीच दीपिका पादुकोण को अपने बचपन का किस्सा याद आ गया है. जिसे दीपिका ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया. दरअसल दीपिका पादुकोण ने अपनी 7वीं क्लास की एक कविता शेयर की है. इस कविता का शीर्षक है आई एम. इस कविता के जरिए अभिनेत्री ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
दीपिका ने बुधवार को आई एम नाम से एक कविता को शेयर किया. जिसे उन्होंने मात्र 7वीं क्लास की कक्षा के दौरान लिखा था. इस कविता के शब्दों को ऐसे पिरोआ गया है जिससे साफ पता चलता है कि दीपिका कितने लाड प्यार से पली-बढ़ीं हैं. दीपिका की इस कविता को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट पर दीपिका के फैंस ने भी खूब तारीफें की. सिर्फ कुछ ही मिनटों पर दीपिका के इस पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट थे.
गौरतलब है कि आजकल दीपिका पादुकोण को लेकर अफवाहें चल रही हैं कि दीपिका पादुकोण निर्देशक विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली है. जबकि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि इस बारे में गलत अफवाहे हैं. अभी मेरी अपकमिंग फिल्म में कौन एक्ट्रेस होंगी, इस बारे में किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है.