सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर के बारे में कुछ खास बातें बताती दिख रही हैं. इस वीडियो में दीपिका कह रही हैं कि रणवीर सिंह बेस्ट किसर हैं. ये वीडियो नेहा धूपिया के शो Vouge BFFs का है जिसमें दीपिका बतौर गेस्ट शामिल हुईं थी. इसमें वो अपनी बहन अनिष्का के साथ पहुंची थी.
मुंबई. बॉलीवुड के लव कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के प्यार के किस्सें बी-टाउन में काफी पॉप्युलर है. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने प्यार को सबके सामने जगजाहिर नहीं किया. एक चैट शो के दौरान रणवीर ने दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था जिसे सुन दीपिका शर्मा गई थी, अब दीपिका ने भी रणवीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका रणवीर के बारे में खास बाते बताती नजर आ रहीं है. इस वीडियो में दीपिका कह रही हैं कि रणवीर सिंह बेस्ट किसर हैं.
बता दें कि, दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनिष्का के साथ नेहा धूपिया के शो Vouge BFFs के सेकंड सीजन में बतौर गेस्ट शामिल हुईं थी. वायरल हो रहा ये वीडियो दीपिका के नाम से बने फैनपेज पर शेयर किया गया है. बता दें कि 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला, राम-लीला’ के सेट पर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से दोनों को एकसाथ कई पार्टी और इंवेट्स में नजर आते है तो रणवीर भी दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका महीं छोड़ते.
रणवीर सिंह अक्सर कैमरे पर कहते नजर आए हैं कि वो दुनिया के बेस्ट ब्वॉयफ्रेंड हैं लेकिन दीपिका ने कभी उनके बारे में कुछ नहीं कहा. एक अवॉड शो के दौरान भी रणवीर ने दीपिका से अपने प्यार का इजहार किया था. अब दीपिका ने रणवीर को लेकर ये बयान देकर सबको चौंका दिया है. कुछ दिन पहले ये खबरें भी जोरों पर थी कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. हालांकि ये महज बस एक अफवाह निकली. 25 जनवरी को दोनों की तीसरी फिल्म ‘पद्मावत’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म में दोनों ने एक भी सीन साथ में नहीं फिल्माया है.
https://www.instagram.com/p/BeLxsuTAU17/?taken-by=deepika.padukone.fanpage
https://www.instagram.com/p/BeONoQBgNPz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi
रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ से अलाउद्दीन खिलजी का अपना लुक शेयर कर बताया राक्षस
बदल गया पद्मावत का घूमर गाना, अब नहीं दिख रही है दीपिका पादुकोण की कमर