मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बिग स्क्रीन पर की फिल्म रामलीला से लेकर बाजीराव मस्तानी तक, उनकी कैमेस्ट्री ऑनस्क्रीन दर्शकों को काफी पसंद आई है और फिल्म निर्माताओं के लिए भी इनकी जोड़ी सक्सेस फॉर्मुला भी रहा है. हालांकि पद्मावत के बाद ही दोनों ने अलग अलग फिल्में साइन कर ली. रणवीर सिंह के पास गली ब्वॉय और सिंबा जैसी फिल्में है, वहीं दीपिका पादुकोण विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाली थी. लेकिन अपनी खराब सेहत के चलते दीपिका की यह फिल्म पोस्टपोन हो गई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका रणवीर के साथ सिंबा में नजर आ सकती हैं. इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सपना दीदी की बायोपिक के कारण, दीपिका सिंबा को डेट नहीं दे सकतीं, लेकिन अब उस बायोपिक में काम करने के लिए दीपिका के पास काफी समय है.
खबरे थीं कि जाह्नवी कपूर रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं लेकिन शायद अब जाह्नवी के हाथ से अब ये मौका खो सकता है. करण जौहर और रोहित शेट्टी के प्रोड्क्शन में बन रही सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट अभी एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है. ऐसे में संभावना है कि रणवीर अपनी रियल लाइफ लेडी लव दीपिका के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी के साथ दूसरी बार साथ काम करेगीं. इससे पहले दोनों ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम किया था. अपनी खराब सेहत के चलते दीपिका की सपना दीदी भले ही पोस्टपोन हो गई हो लेकिन आराम फरमाते हुए भी दीपिका कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं. पद्मावत, बाजीराव मस्तानी में दमदार रोल करने के बाद दीपिका अब कुछ कॉमेडी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन
ओशो आचार्य रजनीश की जिंदगी पर करण जौहर बनाएंगे फिल्म, लीड रोल के लिए रणवीर सिंह होंगे पहली पसंद
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…