मुंबई: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान अपने दोनों बेटों अमान अली बंगश और अयान अली बंगश के साथ 26 अक्तूबर को नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आने वाले है. बता दें कि अब अमान और अयान ने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे […]
मुंबई: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान अपने दोनों बेटों अमान अली बंगश और अयान अली बंगश के साथ 26 अक्तूबर को नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आने वाले है. बता दें कि अब अमान और अयान ने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में बात की और बताया कि बहुत से लोग उन्हें भी नहीं जानते हैं. जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं.
बता दें कि एक इंटरव्यू में अमान और अयान ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के बारे में बात की और कहा कि वे इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं और इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में भी बात की और बताया कि आज सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना कितना बहुत आसान हो गया है.
साथ ही अयान ने कहा कि ‘कभी-कभी सोशल मीडिया पर सब कुछ सच नहीं होता है. यहां बहुत सारी फिल्टरिंग भी होती है. और आम लोगों के लिए ये समझना मुश्किल है कि क्या सच है और क्या गलत है. हालांकि सोशल मीडिया हमारे लिए, हम जैसे संगीत प्रेमियों और उनके काम पर नजर रखने वाले लोगों तक पहुंचने का एक मात्र माध्यम है लेकिन यहां रहकर आपको ये भी समझना होगा कि इस प्लेटफॉर्म पर आकर आपको क्या नहीं करना चाहिए.
Pankaj Tripathi: ‘ओएमजी 2’ हिट होने पर भी पंकज त्रिपाठी को है मलाल, जानें क्या कहा?