Amaan: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली के बेटे अमान को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होकर भी लोग नहीं जानते हैं

मुंबई: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान अपने दोनों बेटों अमान अली बंगश और अयान अली बंगश के साथ 26 अक्तूबर को नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आने वाले है. बता दें कि अब अमान और अयान ने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे […]

Advertisement
Amaan: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली के बेटे अमान को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होकर भी लोग नहीं जानते हैं

Shiwani Mishra

  • October 14, 2023 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान अपने दोनों बेटों अमान अली बंगश और अयान अली बंगश के साथ 26 अक्तूबर को नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) मुंबई में प्रदर्शन करते नजर आने वाले है. बता दें कि अब अमान और अयान ने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में बात की और बताया कि बहुत से लोग उन्हें भी नहीं जानते हैं. जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं.

Clean India Campaign Should Have Started 50 Years Ago: Amjad Ali Khan
अमान अली बंगश ने कहा

बता दें कि एक इंटरव्यू में अमान और अयान ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के बारे में बात की और कहा कि वे इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं और इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में भी बात की और बताया कि आज सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना कितना बहुत  आसान हो गया है.

साथ ही अयान ने कहा कि ‘कभी-कभी सोशल मीडिया पर सब कुछ सच नहीं होता है. यहां बहुत सारी फिल्टरिंग भी होती है. और आम लोगों के लिए ये समझना मुश्किल है कि क्या सच है और क्या गलत है. हालांकि सोशल मीडिया हमारे लिए, हम जैसे संगीत प्रेमियों और उनके काम पर नजर रखने वाले लोगों तक पहुंचने का एक मात्र माध्यम है लेकिन यहां रहकर आपको ये भी समझना होगा कि इस प्लेटफॉर्म पर आकर आपको क्या नहीं करना चाहिए.

Pankaj Tripathi: ‘ओएमजी 2’ हिट होने पर भी पंकज त्रिपाठी को है मलाल, जानें क्या कहा?

Advertisement