मुंबई: बीते 2-3 दिनों में ओटीटी (OTT) की दुनिया में बड़ा उछाल आया है. खासकर जब कोविड के दौर में जब देश के सारे सिनेमा हॉल बंद हो गए थे. बॉलीवुड के स्टार माने जाने वाले अजय देवगन, सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनाक्षी सिन्हा और सामंथा रुथ प्रभु को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं जो भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं जो नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार, ZEE5 से ज्यादा से ज्याद फायदा उठाने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट की खोज हैं. ये ओटीटी प्लेटफार्म इन बड़े स्टारों को अच्छे खासे पैसे दे रहे हैं.
हम आज आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताएंगे जो ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म से अच्छी खासी फीस वसूल रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के कमाल के एक्टर कहे जाने वाले अजय देवगन हैं. उन्होंने 2022 में हॉटस्टार के क्राइम थ्रिलर शो ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से अपने ओटीटी करियर का आगाज किया था. हमेशा से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर अजय देवगन सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में से एक रहे हैं. ओटीटी पर काम करने के बाद अजय देवगन अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अजय देवगन ने ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के सात एपिसोड के लिए 125 करोड़ रुपये बड़ी फीस मेकर्स से वसूली थी. अजय देवगन की यह क्राइम सीरीज ब्रिटिश शो ‘लूथर’ का ऑफिशियल रीमेक है. ऐसा बताया जा रहा है कि अजय देवगन अपनी इस वेबसीरीज के लिए प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपये वसूले थे. जिसकी वजह से वह ओटीटी (OTT) पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं.
ओटीटी (OTT) पर दूसरे पॉपुलर एक्टर मनोज बाजपेयी हैं जो वेब सीरीज और फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए अच्छी खासी फीस लेने के लिए जाने जाते हैं. मनोज बाजपेयी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में श्रीकांत तिवारी का रोल करने के बाद सबके फेवरेट स्टार बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये बड़ी फीस ली थी.
ये भी पढ़ें- Shaitan: जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ‘शैतान’ सिनेमाघरों में बिखेर चुकी है जलवा
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…