मुंबई: तमिल फिल्म ‘रायन’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता धनुष ने न केवल फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी किया है। बात दें, 26 जुलाई को रिलीज़ हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह धनुष के करियर की सबसे सफल ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई।
धनुष की 50वीं फिल्म के तौर पर ‘रायन’ ने उनके करियर में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी रिलीज़ के सोलहवें दिन फिल्म ने पिछले दिन की तुलना में 56% की बढ़ोतरी दर्ज की, और 2.15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। तमिलनाडु में फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, और अब इसका लक्ष्य 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है।
फिल्म की सफलता के बाद, अब दर्शकों को इसके ओटीटी रिलीज का भी इंतजार है। वहीं मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए बताया है कि यह 23 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने किया है, और इसे भारत सहित दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देखा जा सकेगा।
फिल्म की कहानी चार भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गांव से भागकर शहर में आश्रय की तलाश करते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और क्राइम के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ‘रायन’ में धनुष के अलावा दशरा विजयन, संदीप किशन, अपर्णा बालामुरली और कालीदास जयराम जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: 70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, नित्या मेनन बनी बेस्ट एक्ट्रेस
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…